Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है। इसी बीच जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के काम पर ध्यान केंद्रित करना है, इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा। यह निर्णय किसी राजनीतिक रणनीति के तहत नहीं, बल्कि जनहित को ध्यान में रखकर लिया गया है। हमारा लक्ष्य 150 सीटें जीतना है, इससे कम हुआ तो हम उसे हार मानेंगे। साथ ही उन्होंने NDA पर निशाना साधते हुए कहा कि "बिहार की जनता पहले से ही जानती है कि ये लोग लूट के लिए लड़ रहे हैं। जब आप सोचेंगे कि आप बिहार को कितना लूट सकते हैं, तो ऐसा होना तय है। NDA और महागठबंधन, दोनों की यही स्थिति है। सम्राट चौधरी के खिलाफ एक जाने-माने डॉक्टर चुनाव लड़ रहे हैं, और तारापुर में उन्हें घेर लिया जाएगा।"
सभी अटकलों पर लगा विराम
आपको बता दें कि चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। वहीं दूसरी लिस्ट में 66 नाम शामिल थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहा था कि वह खुद चुनाव मैदान में उतरेंगे। प्रशांत किशोर के इस बयान पर सभी अटकलों पर विराम लग चुका है।
Leave a comment