
Voter Adhikar Yatra:बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के आठवें दिन, रविवार को अररिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एक पत्रकार ने तेजस्वी से चिराग पासवान के बयान पर सवाल किया, जिसमें चिराग ने तेजस्वी को कांग्रेस का पिछलग्गू बताया था। जवाब में तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, "चिराग कोई मुद्दा नहीं हैं। मैं जनता का हनुमान हूं, लेकिन वे किसी व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं।" उन्होंने चिराग को शादी की सलाह दी, जिस पर मंच पर मौजूद राहुल गांधी ने हंसते हुए कहा, "ये मुझ पर भी लागू होता है। " तेजस्वी ने मजाक में जोड़ा कि उनके पिता लालू जी भी राहुल को शादी के लिए कहते रहे हैं।
लोकतंत्र और संविधान पर जोर
तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोर देकर कहा कि असल मुद्दा लोकतंत्र और संविधान की रक्षा है, न कि व्यक्तिगत बयानबाजी। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोकतंत्र की हत्या और संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी ने चिराग पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि जनता की समस्याएं और वोटर अधिकार उनकी प्राथमिकता हैं। अररिया में यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने मोटरसाइकिल चलाकर लोगों का ध्यान खींचा, और सड़कों पर समर्थकों की भीड़ उमड़ी।
वोट चोरी का आरोप, बीजेपी पर हमला
शनिवार को कटिहार में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस दलितों, अति पिछड़े वर्गों और महिलाओं को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल ने दावा किया कि ये ताकतें संविधान को नष्ट करना चाहती हैं, जो गरीबों और कमजोर वर्गों की ताकत है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनावों से पहले वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई और इसे लोकतंत्र पर हमला बताया।
1 सितंबर को पटना में समापन
वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई और 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 20 से अधिक जिलों से गुजरेगी। यह 16 दिन की यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी। महागठबंधन के इस अभियान का मकसद वोटर लिस्ट में कथित अनियमितताओं और वोट चोरी के खिलाफ जनता को जागरूक करना है। राहुल और तेजस्वी की यह जोड़ी बिहार में विपक्ष की ताकत को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है।
Leave a comment