
1. सोनवर्षा – जदयू के रत्नेश सदा बढ़त बनाए हुए
2. दरभंगा (सदर) – भाजपा के संजय सरोजी विजयी
3. झाले – भाजपा के जीवेश कुमार मिश्र आगे
4. कुढ़नी – भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता बढ़त में
5. साहेबगंज – भाजपा के राजू कुमार सिंह जीत चुके
6. भोरे – जदयू के सुनील कुमार आगे
7. अमनौर – भाजपा के कृष्णा कुमार मंटू बढ़त बनाए हुए
8. सीवान – भाजपा के मंगल पांडे आगे
9. कल्याणपुर – जदयू के महेश्वर हजारी विजयी
10. सराय रंजन – जदयू के विजय कुमार चौधरी आगे
11. बछवाड़ा – भाजपा के सुरेंद्र मेहता बढ़त में
12. बिहारशरीफ – भाजपा के डॉ. सुनील कुमार आगे
13. नालंदा – जदयू के श्रवण कुमार मजबूत बढ़त लिए
14. बांकीपुर – भाजपा के नितिन नवीन आगे
15. लखीसराय – भाजपा के विजय कुमार सिन्हा बढ़त में
16. तारापुर – भाजपा के सम्राट चौधरी ने जीत दर्ज की
17. बेतिया – भाजपा की रेणु देवी आगे
18. हरसिद्धि – भाजपा के कृष्णानंदन पासवान बढ़त में
19. झंझारपुर – भाजपा के नीतीश मिश्रा आगे
20. फुलपरास – जदयू की शीला कुमारी मंडल बढ़त बनाए हुए
21. सुपौल – जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव आगे
22. छातापुर – भाजपा के नीरज कुमार सिंह बबलू बढ़त में
23. सिकटी – भाजपा के विजय कुमार मंडल आगे
24. धमदाहा – जदयू की लेसी सिंह आगे
25. अमरपुर – जदयू के जयंत राज बढ़त में*
26. चैनपुर – जदयू के मो. जामा खान आगे
27. गया टाउन – भाजपा के प्रेम कुमार बढ़त बनाए हुए
28. चकाई – जदयू के सुमित कुमार सिंह आगे
29. बहादुरपुर – जदयू के मदन सहनी मजबूत स्थिति में
संदेश सीट पर जेडीयू ने दर्ज की नजदीकी जीत
संदेश विधानसभा सीट पर चुनाव का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। जेडीयू उम्मीदवार राधा चरण शाह उर्फ सेठ जी ने केवल 26 वोटों के बेहद तंग अंतर से जीत हासिल की है। मतगणना के हर दौर में स्थिति बदलती रही और दोनों पक्षों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंततः जदयू प्रत्याशी ने मामूली बढ़त बनाते हुए जीत सुनिश्चित की।हालांकि, अभी तक जीत की औपचारिक घोषणा होना बाकी है, लेकिन रुझान स्पष्ट रूप से जेडीयू के पक्ष में हैं।
तेजस्वी ने आखिरी राउंड तक बनाई बड़ी बढ़त
राघोपुर सीट से मिले ताज़ा अपडेट के अनुसार अंतिम चरण की मतगणना में तेजस्वी यादव ने बड़ी बढ़त बना ली है. आखिरी राउंड तक उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर 13,880वोटों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. यह अंतर साफ दिखाता है कि राघोपुर में मुकाबला अब तेजस्वी यादव के पक्ष में तय माना जा रहा है और सीट पर उनकी जीत लगभग सुनिश्चित दिखाई दे रही है.
कुढ़नी से बीजेपी उम्मीदवार की जीत
कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से इस बार बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है. ताजा रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता ने स्पष्ट बढ़त बनाते हुए चुनाव जीत लिया है. हालांकि जीत की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन मतगणना के अंतिम चरणों ने साफ कर दिया है कि कुढ़नी सीट पर केदार गुप्ता ने बाजी मार ली है और एनडीए की स्थिति यहां मजबूत बनी हुई है।
नवादा की तीनों सीटों पर NDA का दबदबा
नवादा जिले में NDA गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों प्रमुख विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। नवादा सीट से जेडीयू की विभा देवी ने बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए जीत हासिल की। हिसुआ में बीजेपी उम्मीदवार अनिल सिंह विजयी रहे, जबकि गोविंदपुर में एलजेपी (आर) की प्रत्याशी विनीता मेहता ने जीत का परचम लहराया। लगातार मिल रही सफलताओं ने साफ कर दिया है कि नवादा में NDA की पकड़ इस चुनाव में और मजबूत हुई है।
खगड़िया के परबत्ता में RJD को बड़ा झटका
खगड़िया जिले की परबत्ता विधानसभा सीट से आरजेडी को निराशा हाथ लगी है। यहां एलजेपी (RV) उम्मीदवार बाबूलाल शौर्य ने कड़े मुकाबले में डॉ. संजीव कुमार को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि आधिकारिक नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन रुझान यह संकेत दे रहे हैं कि बाबूलाल शौर्य ने इस सीट पर बढ़त बनाकर जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। यह परिणाम स्पष्ट करता है कि परबत्ता में एलजेपी (RV) ने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है।
गायघाट में जेडीयू की कोमल सिंह की बड़ी जीत
गायघाट विधानसभा क्षेत्र में 24वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जेडीयू प्रत्याशी कोमल सिंह ने निर्णायक जीत हासिल की है। उन्हें कुल 85,544वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी के निरंजन राय 65,558वोटों पर सिमट गए। लगभग 19,986वोटों की बढ़त के साथ आने वाला यह परिणाम बताता है कि गायघाट में मुकाबला शुरुआत से ही जेडीयू के पक्ष में झुका रहा।
‘सिंघम’ शिवदीप लांडे को बड़ा झटका—सिर्फ 3,548वोट
अररिया विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे चर्चित पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे का प्रदर्शन उम्मीद से बहुत कमजोर रहा है। 20 राउंड की मतगणना पूरी होने पर उन्हें केवल 3,548 वोट प्राप्त हुए हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार अबिदुर रहमान लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। शुरुआती रुझानों से ही साफ था कि इस सीट पर कांग्रेस का पलड़ा भारी है और लांडे की उम्मीदें धीरे-धीरे कमजोर पड़ती गईं।
अमित शाह बोले—यह हर बिहारवासी की जीत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के नतीजों को लेकर एक्स पर दो पोस्ट करते हुए कहा कि राज्य के लोगों ने अपने वोट से यह साफ संदेश दे दिया है कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों और घुसपैठियों के संरक्षकों के लिए यहां कोई जगह नहीं है। शाह ने लिखा कि वोटबैंक की राजनीति करने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है और यही कारण है कि कांग्रेस, राहुल गांधी के नेतृत्व में, बिहार में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने यह भी दिखा दिया है कि मतदाता सूची की शुद्धता कितनी जरूरी है और इसके विरोध में खड़ी राजनीति अब अप्रासंगिक हो चुकी है।
अमित शाह ने आगे कहा कि यह जीत ‘विकसित बिहार’ पर भरोसा करने वाले हर नागरिक की जीत है। उनके अनुसार, जंगलराज और तुष्टिकरण की राजनीति किसी भी रूप में वापस नहीं आने दी जाएगी। शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA के सभी नेताओं को बधाई दी और बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक काम करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि NDA सरकार बिहार की जनता—विशेषकर महिलाओं—की उम्मीदों पर पूरा उतरेगी।
मुंगेर की तीनों सीटों पर NDA का कब्ज़ा
मुंगेर जिले में NDA के उम्मीदवारों ने तीनों विधानसभा सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 45,349वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की। जमालपुर में जेडीयू के नचिकेता मंडल ने 37,500वोटों से विजय पाई। वहीं मुंगेर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कुमार प्रणय करीब 20हजार वोटों की बढ़त के साथ विजयी रहे।NDA की इस क्लीन स्वीप के दौरान महागठबंधन के तीनों उम्मीदवारों को कथित तौर पर मतगणना केंद्र से बाहर कर दिया गया है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
मोकामा में अनंत सिंह की धमाकेदार वापसी
मोकामा विधानसभा सीट से बड़ी खबर—जेडीयू के बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह ने जीत दर्ज कर ली है। उन्हें कुल 91,416 वोट मिले, जबकि RJD की वीणा देवी काफी पीछे रह गईं। अंतिम रुझानों ने स्पष्ट कर दिया कि मोकामा में मुकाबला जेडीयू के पक्ष में गया और अनंत सिंह ने बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित कर ली है।
NDA नेताओं संग नीतीश कुमार अपने आवास पर बैठक कर रहे हैं।
चुनाव आयोग के रूझानों में मुंगेर विधानसभा सीट से सम्राट चौधरी 25376 वोटों से आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक भाजपा 90 जदयू 81, राजद 28, लोजपा रामविलास 20, कांग्रेस 5 और एआईएमआईएम 5 सीटों पर आगे हैं।
भाजपा की बढ़त बरकरार
चुनाव आयोग ने दोपहर 12:30 बजे तक के बिहार चुनावों के रुझानों के आंकड़े जारी किए है। इस रुझानों में भाजपा 86, जदयू 78, राजद 31, लोजपा रामविलास 21, सीपीआईएमएल 6 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही हैं।
चुनावी रुझानों पर अखिलेश का तंज
अखिलेश यादव ने बिहार के चुनावी रुझानों ने कहा 'बिहार में जो खेल SIR ने किया है, वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. भाजपा दल नहीं छल है।'
राघोपुर से तेजस्वी आगे
राघोपुर से तेजस्वी यादव को 23,531 वोट मिले हैं। दूसरी तरफ, भाजपा के सतीश कुमार को 23,312 वोट मिले हैं।
चुनाव आयोग ने रुझानों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आवास तक आने-जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं।
8वें राउंड के बाद तेजस्वी यादव आगे
राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव आयोग ने आठवें राउंड के रुझान जारी किए है। आरजेडी से तेजस्वी यादव एक बार फिर आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। तेजस्वी 31335 वोट पाकर 286 मतों से आगे हैं। जबकि बीजेपी के सतीश कुमार को 31049 वोट मिले हैं।
चुनाव आयोग पर आए सभी 243 सीटों के रुझान
चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में सभी 243 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं। इन रुझानों की मानें तो एनडीए ने 188 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। जिसमें बीजेपी 86, जेडीयू 76, लोजपा (रालोद) 22, हमसफ 5 और रालोद 2 पर आगे है।
चुनाव आयोग के रुझानों में महागठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रहा है। जिनमें राजद 35, कांग्रेस 5, भाकपा (माले) एल 7 और वीआईपी व माकपा एक-एक सीट पर कायम हैं।
कांग्रेस का चुनाव आयोग पर निशाना
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना रुझानों को लेकर चुनाव आयोग पर तंज कसा है। उन्होंने कहा शुरुआती रुझानों में जरूर लग रहा है कि ज्ञानेश कुमार गुप्ता बिहार की जनता पर भारी पड़ रहे है।'
चुनावी रुझानों पर बोली RJD
चुनाव आयोग के अब तक के रुझानों ने NDA को बहुमत मिली है। जबकि तेजस्वी यादव की RJD काफी पीछे है। इस बीच राजद नेता सारिका पासवान ने कहा '60-70 ऐसी सीटें हैं जहां हम लोग 100-200 वोटों पीछे हैं. इसलिए ये रुझान निश्चित नहीं हैं. पिक्चर अभी बाकी है. नतीजे बदलेंगे, हम लोग को अभी भी उम्मीद है।'
BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी
चुनाव आयोग के रूझानों में बीजेपी ने 85 सीटों पर बढ़त बनाई है। जेडीयू 76, आरजेडी 34 और लोजपा रामविलास 22 सीटों पर आगे चल रही है।
चुनावी रुझानों पर क्या बोले दिग्विजय सिंह?
चुनाव आयोग के रुझानों के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा 'जो मेरा शक था वही हुआ. 62 लाख वोट कटे 20 लाख वोट जुड़े उसमें से 5 लाख वोट बिना SIR फॉर्म भरे बड़ा दिए गए।'
JDU को पीछे छोड़ BJP सबसे आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जेडीयू को पीछे छोड़ बीजेपी ने 83 सीटों पर बढ़त बना ली है। जेडीयू 79, आरजेडी 32 सीटों, चिराग पासवान की LJPR 22 कांग्रेस और CMPIML को 6-6 सीटों पर बढ़त मिली हुई है।
दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर सबसे आगे चल रही है।
राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे
बिहार के वैशाली जिले की राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव पीछे हो गए है। महागठबंधन के CM फेस करीब 1273 वोटों से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। जबकि पहले नंबर पर बीजेपी के सतीश कुमार आगे चल रहे हैं।
RJD के खेसारी लाल 900 वोट पीछे
चुनाव आयोग के रुझानों में छपरा सीट से RJD के खेसारी लाल 900 वोट पीछे चल रह है। BJP की छोटी कुमारी सबसे आगे चल रही है।
गया की 10 में से 9 सीटों पर NDA आगे
चुनाव आयोग के रुझानों में गया की 10 में से 9 सीटों पर NDA आगे चल रही है।
JDU कार्यालय में शुरू हुआ जश्न
चुनाव आयोग के रुझानों में जेडीयू सबसे आगे है। इस भारी बढ़त को देखते हुए पार्टी कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है।
महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव को झटका
चुनाव आयोग के 3 राउंड की मतगणना में महुआ विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। सबसे आगे .चिराग पासवान के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन और तीसरे पर AIMIM के अमित कुमार बने हुए हैं।
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी का हाल
चुनाव आयोग के अब तक के रुझानों में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास, LJPR) 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों में JDU सबसे आगे
सुबह 11 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़े सामने आ चुके हैं। JDU 81, भाजपा 78, राजद 35, लोजपा रामविलास 22, कांग्रेस 7, सीपीआईएम 4 और हम पार्टी भी 4 सीटों पर आगे चल रही है।
NDA ने 190 सीटों पर आगे
NDA 190 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन को केवल 50 सीटों पर बढ़त मिली है।
'तेजस्वी को जनता ने नकार दिया' - गौरव भाटिया
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बिहार चुनाव मतगणना पर कहा, 'बिहार में इतिहास लिखा जा रहा है जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास करती है पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश और बिहार आगे बढ़ रहा है... तेजस्वी को बिहार की जनता ने नकार दिया है।'
बिहार मुख्यमंत्री पर क्या बोले जीतन राम मांझी?
बिहार चुनाव की मतगणना में एनडीए को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। इसी बीच, जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा 'नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे।'
JDU-BJP ने बनाई बराबरी की बढ़त
चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू ने बराबरी की बढ़त बनाई हुई है। दोनों ही पार्टी 70-70 सीटों पर आगे चल रही हैं। बता दें, इससे पहले बीजेपी नंबर 1 पर बनी हुई थी।
RJD के खेसारी लाल यादव सबसे आगे
छपरा सीट से RJD के खेसारी लाल यादव सबसे आगे चल रहे है।
राघोपुर में तेजस्वी यादव 893 वोटों से आगे
पहले दौर की मतगणना में वैशाली की राघोपुर सीट से आरजेडी के तेजस्वी यादव आगे चल रहे है। उन्हें 4,463 वोट मिले, जबकि बीजेपी के सतीश राय को 3,570 वोट मिले।
जेडीयू ने भाजपा का पछाड़ा
चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 10:05 बजे तक कुल 192 सीटों पर रुझान सामने आए हैं। जेडीयू 64, भाजपा 59, राजद 34, लोजपा 15, कांग्रेस 11, हम 4, माले 2 और रालोमो, वीआईपी, AIMIM, माकपा एक-एक सीट पर आगे चल रही है।
NDA 160 सीटों पर आगे
सुबह 10 बजे तक के आंकड़ों की मानें तो NDA 160, महागठबंधन 80, जन सुराज 2 और अन्य एक सीट पर आगे हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में बीजेपी एंट्री कर रही है। जिस वजह से पश्चिम बंगाल में पार्टी सरकार बनाने की लाइन में खड़ी है। उन्होंने कहा 'बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है।'
शुरुआती रुझानों में NDA 157 सीटों पर आगे
फिलहाल, एनडीए 152 सीटों पर आगे चल रहा है। जबकि महागठबंधन काफी पीछे चल रही है। शुरुआती रुझानों में अभी तक 75 सीटें ही मिल सकी है।
चुनाव आयोग की आधिकारिक रिपोर्ट
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक रिपोर्ट साझा की है। सुबह 9:45 बजे तक अभी तक कुल 121 सीटों पर रुझान सामने आए हैं। इसके अनुसार, भाजपा 39, जेडीयू 36, राजद 23, लोजपा 10, कांग्रेस 6, हम 2 और वीआईपी, AIMIM, माकपा, माले एक सीट पर आगे चल रही है।
शुरूआती रुझानों में BJP सबसे बड़ी पार्टी
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है।
बीजेपी- 20
जेडीयू- 15
आरजेडी- 6
कांग्रेस- 3
लोजपा (रा)- 3
लेफ्ट- 1
अबतक 230 से ज्यादा सीटों के रुझान
शुरूआती रुझानों में अबतक 230 से ज्यादा सीटों के रुझान सामने आए है।
चुनाव आयोग ने जारी किया आधिकारिक रुझान
चुनाव आयोग के 9.30 बजे तक के शुरुआती रुझान में बीजेपी पांच सीटों पर आगे चल रही है। RJD 2, JDU 1 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है।
NDA 135 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों के अनुसार, बिहार चुनाव में एनडीए अबतक 135 सीटों पर आगे चल रही है।
NDA 120 से ज्यादा सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों के अनुसार, बिहार चुनाव में एनडीए अबतक 120 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। दूसरी तरफ, तेजस्वी यादव के महागठबंधन को 65 सीटों पर बढ़त मिली है।
बीजेपी 5 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों की मानें तो बीजेपी राजनगर, औराई, बरूराज, साहेबगंज और कुम्हरार की 5 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि आरजेडी ने बनियापुर और दानापुर में बढ़त बना ली है। दोनों ही पार्टियों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
शुरुआती रुझानों में BJP 55 सीटों पर आगे
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में BJP 55 सीटों पर आगे चल रही है। जबकु RJD भी बढ़त बनाते हुए काटे की टक्कर दी रही है।
शुरुआती रुझानों में NDA का शतक
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि महागठबंधन 70 से ज्यादा सीटों पर आगे है। अन्य 6 सीटों पर बढ़त बनाए है।
शुरुआती रुझानों में NDA 70 से ज्यादा सीटों पर आगे
वोटिंग शुरू होने के साथ शुरुआती रुझानों में NDA 70 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, महागठबंधन की झोली में 35 सीटें मिली हैं।
आरजेडी के खेसारी लाल यादव आगे
शुरुआती रुझानों में छपरा से आरजेडी के खेसारी लाल यादव आगे सबसे आगे चल रहे है।
शुरुआती रुझानों में BJP सबसे आगे
शुरुआती रुझानों में BJP सबसे बड़ी पार्टी बन के सामने आ रही है। जबकि आरजेडी दूसरे स्थान पर है।
अबतक 150 सीटों के रुझान आए
शुरुआती रुझानों में अबतक 150 सीटों के रुझान सामने आए है।
शुरुआती रुझानों में NDA 55 सीटों पर आगे
वोटिंग शुरू होने के साथ शुरुआती रुझानों में NDA 55 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, जबकि महागठबंधन 40 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है।
अबतक 100 से ज्यादा सीटों के रुझान आए
बिहार चुनाव की वोटिंग जारी है। जानकारी के अनुसार, अबतक 100 से ज्यादा सीटों के रुझान सामने आए है।
शुरूआती रूझानों में एनडीए को बढ़त
शुरूआती रूझानों में एनडीए के पक्ष में दिख रहे हैं। रूझानों के मुताबिक, एनडीए 28 सीटों पर आगे चली रही है। वहीं महागठबंधन 17 सीटों पर आगे चल रही है।
बिहार में नौकरी वाले युवाओं की सरकार आएगी- तेजस्वी यादव
नतीजों से पहले तेजस्वी यादव ने अपनी मां मीसा भारती के साथ10 सर्कुलर रोड आवास से बाहर निकले और कहा कि बिहार में नौकरी वाले युवाओं की सरकार आएगी। हम जीतने वाले हैं। सभी का शुक्रिया। बदलाव आने वाला है। हम सरकार बना रहे हैं।
विपक्ष पर उपमुख्यमंत्री ने कसा तंज
रिजल्ट से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव कौन जीतेगा, यह जनता तय करेगी। परिवारवादी लोग राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं, लेकिन बिहार की जनता जंगलराज के युवराज को कड़ा संदेश देगी।
Leave a comment