Bihar Election : JDU में शामिल हुए पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

Bihar Election : JDU में शामिल हुए पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. वहीं सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच बिहार पुलिस के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जनता दल में शामिल हो गए. उन्होंने इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने  नीतीश कुमार की मौजूदगी में जेडीयू में शमिल हो गए.

गुप्तेश्वर कुमार ने सदस्यता लेने के बाद कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने मुझे खुद बुलाया है, और जेडीयू में शमिल  होने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जो करने को कहेगी, मैं करूंगा. मुझे राजनीति बिल्कुल समझ नहीं आती. मैं एक साधारण व्यक्ति हूं, जिन्होंने अपना समय समाज के निचले तबके के लिए काम करने में बिताया है.

आपको बता दें कि सुशांत सिंह सुसाइड़ केस के बाद के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सुर्खियों में आए थे. जिसके बाद यह कहा जा रहा था कि गुप्तेश्वर पांडे इस बार बिहार विधानसभा पार्टी में किसी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ सकते है. वहीं अभी तक इस बात का ऐलान नहीं हुआ है कि पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे कहा से चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. वहीं बिहार में 28 अक्टूबर से चुनाव की शुरुआत होगी. पहला चरण का चुनाव 28 अक्टूबर होगा. वहीं दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर होगा. इसके साथ ही तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को मतदान होगा. इसके साथ ही सभी पार्टियों एक अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी.

Leave a comment