बिहार में अमित शाह करेंगे जानकी मंदिर का शिलान्यास, जेडीयू-बीजेपी के बीच बढ़ी मजबूती

बिहार में अमित शाह करेंगे जानकी मंदिर का शिलान्यास, जेडीयू-बीजेपी के बीच बढ़ी मजबूती

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू और बीजेपी अपने रिश्ते को मजबूत करने में लगी हैं। वहीं, बिहार चुनाव को लेकर ये भी कहा जाता है कि मिथिलांचल' का इलाका बिहार की सियासत का धुरी है। दिल्ली की सत्ता का रास्ता जिस तरह से यूपी से होकर गुजरता है, उसी तरह बिहार की सत्ता का फैसला मिथिलांचल के इलाके से होता है। वहीं, अमित शाह शुक्रवार को सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसे लेकर अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि शुक्रवार का दिन पूरे देश और खासकर मिथिलांचल वासियों के लिए सौभाग्य और हर्ष का दिन होने वाला है, जब सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र पुनौरा धाम मंदिर का शिलान्यास होगा।
 
सियासी संदेश देने की रणनीति
 
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार द्वारा पुनौरा धाम में माता सीता के मंदिर का शिलान्यास एनडीए के लिए एक चुनौती मानी जा रही है। इसके माध्यम से सीतामढ़ी जिले को साधने का ही नहीं बल्कि पूरे मिथिला बेल्ट में सियासी संदेश देने की रणनीति बनाई जा रही है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बनने जा रहा है, जो मिथिला इलाके के साथ-साथ पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है।
 
67 एकड़ में बनेगा मंदिर
 
सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम में माता सीता मंदिर लगभग 67 एकड़ में बनने वाला है। इस भव्य मंदिर के अलावा परिसर में संग्रहालय, सीता वाटिका और लव-कुश वाटिका बनायी जाएगी। पुनौरा धाम में भूमि पूजन का भव्य आयोजन होगा, जिसमें सीएम नीतीश कुमार समेत राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। यहां पर पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया जाएगा। 

Leave a comment