तलवार और गोलियों ने मचाया कहर...दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर, सीवान में 3 लोगों की निर्मम हत्या

तलवार और गोलियों ने मचाया कहर...दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर, सीवान में 3 लोगों की निर्मम हत्या

Siwan Triple Murder Case: बिहार के सीवान जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में तीन लोगों की तलवार और गोलियों से हत्या कर दी गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?

बता दे, यह मामला शुक्रवार 04जुलाई की शाम करीब 6:30बजे भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई। हमलावरों ने पहले अपनी गाड़ी से कुछ लोगों को कुचलने की कोशिश की, फिर तलवारों से हमला किया। इतना ही नहीं, हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

सीवान के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह घटना दो समूहों के बीच पुरानी व्यक्तिगत रंजिश का मामला लग रहा था। उन्होंने कहा 'हम सभी संभावित एंगल से जांच कर रहे हैं। CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान एकत्र किए जा रहे हैं।' पुलिस ने छह थानों की फोर्स को घटनास्थल पर तैनात किया और इलाके में तनाव को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए। भगवानपुर हाट थाने के प्रभारी को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

इसके अलावा पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। मृतकों की पहचान कौड़िया गांव के मुन्ना सिंह, रोहित सिंह और कन्हैया सिंह के रूप में हुई है। जबकि दो अन्य घायल व्यक्तियों को तत्काल सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।  

Leave a comment