
Bihar News: बिहार के बक्सर में राजपुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में ट्रिपल हत्याकांड के 24वें दिन पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नीतीश सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। परिवार न्याय मांग रहा है। सरकार सोयी हुई है। सरकार का कोई भी व्यक्ति पीड़ित परिवार से आज तक मिलने नहीं आया और नहीं न्याय का कोई भरोसा दिया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे स्पष्ट हो रहा है कि कोई इनकी नहीं सुन रहा है। नीतीश की सरकार में सुनवाई एवं कार्रवाई इनके राज में खत्म हो गया है। हमने सभी पीड़ित परिजनों से मिलकर उनकी बात को सुना है। परिवार के लोगों का कहना है कि न्याय चाहिए। जिन लोगों ने अपने परिवार को खोया है वह अभी भी न्याय की उम्मीद किए हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि इसमें पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही है।
प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई
घटना के एक दिन पहले जानकारी होने के बावजूद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसकी वजह से इतना बड़ा कांड हुआ। पीड़ित परिवार के साथ हमारी संवेदना है। इस घटना के बाद से लगातार हम नजर बनाए हुए हैं। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। अपराध को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। लेकिन कोई सुन नहीं रहा है। सरकार दूसरे पर आरोप लगा रही है कि यह जंगल राज है तो आखिर यह कौन सा राज है ? उनके पहुंचने से पूर्व सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।
तेजस्वी यादव हुए भावुक
राजपुर मुख्यालय से अहियापुर गांव तक जगह-जगह पर पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए थे। जिनका काफिला पहुंचते ही अहियापुर गांव में पीड़ित परिजनों के घर चीत्कार होने लगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनका चित्कार सुनकर काफी भावुक हो गए। उन्होंने इस हत्याकांड में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। पीड़ित परिवार के महिला एवं बच्चियों से मिलकर उनकी संवेदना को सुना।
Leave a comment