
BJP MLA, Distributing Ramayana and Swords: बिहार के सीतामढ़ी से बीजेपी विधायक धर्म से जुड़े अपने बयान को लेकर विवादों में छा गए है। दरअसल, मिथलेश कुमार अपने एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में रामायण लेकर शहर में घूम रहे है। बीजेपी विधायक शहर के पूजा पंडालों में लोगों के बीच तलवार और रामायण बांटते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र जरूरी है।
पूजा पंडालों में बांटें तलवार और रामायण
दरअसल, इस समय नवरात्रि के दौरान राज्य में मां दुर्गा के पूजा पंडाल लगे हुए है। जहां, नगर विधायक मिथिलेश कुमार इन जगहों पर तलवार और रामायण बांट रहे है। मिथिलेश कुमार एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में रामायण लेकर पुनौरा धाम पहुंचे है।
इस मामले में विधायक ने क्या कहा?
शस्त्र और शास्त्र बांटने वाले विधायक ने कहा, 'सभी दुर्गा पूजा पंडालों में तलवार और रामायण बांटे गए है। मैं लोगों को हिंसा का पाठ नहीं पढ़ा रहा हूं। हमारे ऋषियों ने सिखाया है कि शस्त्र से असुरों का नाश होता है। सनातन काल से शस्त्रों का इस्तेमाल होता रहा है। इसलिए मैं कहता हूं कि सनातन के बच्चों को रामायण, महाभारत पढ़ाना चाहिए। अहिंसा सही है, लेकिन धर्म की रक्षा के लिए हिंसा भी कल्याणकारी है।'
बिहार के उप मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
इस मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि'स्थानीय संगठनों ने बयान देने की कोशिश की होगी। यह परंपरा नहीं है। स्थानीय स्तर पर कोई मांग हो सकती है जिसे स्थानीय विधायक ने पूरा किया हो।'
Leave a comment