
Bhagalpur Crime:बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गनौल दियारा में सोमवार की दोपहर बाद खेतिहर और चरवाहा के बीच जबरन खेत में लगी फसल और घास चराने से मना करने में कहासूनी हो गई। इसके बाद दोनों के बीच मामूली कहासूनी ने मारपीट का रूप ले लिया। इसके बाद जबरदस्त फायरिंग हुई। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
गोलीबारी की इस घटना में एक युवक मुकेश कमार के हाथ में गोली लगी। वहीं दूसरी तरफ संदीप कुमार यादव उर्फ खंतर को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। घटना को लेकर गनौल के जोगेंद्र मुनि का कहना है कि आये दिन भैंसान फसल चरा देता है. मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है. शनिवार को भी बरसिहमा घास चराने को लेकर मना किया गया था. भैंसान हमलोग को गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाता है। उसका पुत्र छोटु मुनि ने बताया कि सोमवार को फसल चराने से मना करने पर मारपीट की गयी। ग्रामीण शंकर चौधरी ने बताया कि पशुपालक किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाता है। मना करने पर मारपीट और गाली-गलौज करता है। उसने चौहद्दी के ईशो यादव और उनके लोगों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। गोलीबारी से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है। जख्मी संदीप कुमार ने गनौल के शंकर चौधरी, नीतिश और सत्यम पर जान से मारने की नियत से लाठी डंडा और थ्रीनट सटाकर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर आवेदन दिया है। अन्य किसी पक्ष से आवेदन नहीं आया है। पुलिस मामले की छानबीन कर जुट गई है।
Leave a comment