Bihar News: शिक्षक बनते ही शादी से किया इनकार, घरवालों ने जबरन करा दी शादी; 4 वर्ष से चल रहा था प्रेम प्रसंग

Bihar News: शिक्षक बनते ही शादी से किया इनकार, घरवालों ने जबरन करा दी शादी;  4 वर्ष से चल रहा था प्रेम प्रसंग

Bihar News: बिहार में एक बार फिर से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेंदपुर पंचायत में एक बीपीएससी शिक्षक अवनीश कुमार की जबरन शादी कराई गई। यह घटना तब हुई, जब अवनीश कुमार ने बीपीएससी शिक्षक बनने के बाद अपनी प्रेमिका से शादी करने से मना कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, अवनीश कुमार और युवती के बीच चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती एएनएम की ट्रेनिंग कर रही है। युवती ने बताया कि अवनीश कुमार ने कई बार उसे होटल में बुलाया था, जहां वे साथ बैठकर नाश्ता करते थे। 10दिन पहले भी अवनीश कुमार ने उसे अपने स्कूल पर बुलाया था, लेकिन शादी करने से इंकार कर दिया।

पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

बीते दिन, जब अवनीश कुमार युवती से मिलने पहुंचा, तो ग्रामीणों की नजर पड़ी और उन्होंने उसे पकड़कर मंदिर में जबरन शादी करवा दी। हालांकि इस मामले में पुलिस में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।बेगूसराय और लक्खीसराय जिले में पकड़ौआ विवाह की प्रथा काफी चर्चित रही है। कुछ वर्षों से यह प्रथा बंद हो गई थी, लेकिन अब एक बार फिर बेगूसराय में यह प्रथा चर्चा का विषय बन गई है।

Leave a comment