Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इन दिनों भोजपुरी फिल्म इंडिस्ट्री के स्टार पवन सिंह अपनी पत्नी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हैं। इसी बीच उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है।
पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी में नहीं आए हैं। मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा। उन्होंने अमित शाह से मुलाकात वाली एक फोटो को पोस्ट कर इस बात का ऐलान किया। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पवन सिंह की भाजपा में वापसी भी हुई है। उनकी वापसी पर राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के पभारी विनोद तावड़े ने कहा था कि वह एनडीए के आगामी चुनाव में सक्रियता से काम करेंगे। वापसी के बाद पवन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
इस सीट से चुनाव लड़ सकते थे पवन सिंह
जानकारी के अनुसार, पवन सिंह को बीजेपी आरा विधानसभा सीट से टिकट देने की सोच रही थी। बताया जा रहा है कि बड़हरा सीट का भी नाम था क्योंकि पवन सिंह भोजपुर जिले जोकरही गांव के रहने वाले हैं। जोकरही गांव बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में ही आता है।
Leave a comment