'पहले अवध जीता, अब मगध की बारी', आरा में अखिलेश संग राहुल-तेजस्वी ने दिखाई ताकत; BJP को दी खुली चुनौती

'पहले अवध जीता, अब मगध की बारी', आरा में अखिलेश संग राहुल-तेजस्वी ने दिखाई ताकत; BJP को दी खुली चुनौती

Akhilesh Yadav In Ara: बिहार के आरा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा किया। इस दौरान अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा 'हमने अवध में बीजेपी को हराया, अब मगध की बारी है।' उनका यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले इंडिया गठबंधन की एकजुटता और आक्रामक रणनीति को दर्शा रहा है।

अखिलेश का बीजेपी पर प्रहार

बता दें, आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा 'बीजेपी लोगों का इस्तेमाल करती है और फिर उन्हें बर्बाद कर देती है। हमने उत्तर प्रदेश के अवध से बीजेपी को बाहर किया, अब बिहार के लोग मगध से उन्हें हटाएंगे।' इसके अलावा उन्होंने वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के मुद्दे पर चुनाव आयोग और बीजेपी को घेरा, इसे ‘वोट चोरी’ का हथियार बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र और जनता के अधिकारों पर हमला है। अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान का अपमान करती है और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

राहुल और तेजस्वी ने भी केंद्र को घेरा

दूसरी तरफ, इस अवसर पर राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल वोटर अधिकारों की रक्षा के लिए नहीं, बल्कि बिहार की जनता के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए है। वहीं, तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी और बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 'यह नकलची सरकार है। आपको ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट?' तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि बीजेपी और एनडीए इस यात्रा से डर गए हैं और बिहार की जनता इस बार उन्हें सत्ता से बाहर कर देगी।    

Leave a comment