
नई दिल्ली:भाईजान सलमान खान के सबसे चर्चित शो 'बिग बॉस 13'में आसिम को मात देकर शो जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं. आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला जल्द ही टीवी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के स्पेशल एडिशन में भी नजर आएंगे. इस शो में सिद्धार्थ के साथ टीवी की लोकप्रिय अदाकारा हिना खान भी दिखाई देंगी. इससे पहले सिद्धार्थ शहनाज गिल के साथ एक म्यूजिक विडियो में भी नजर आ चुके हैं.
एक बार सिद्धार्थ शुक्ला एक म्यूजिक विडियो में नजर आएंगे इन दिनों सिद्धार्थ आने वाले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. लेकिन इस बार म्यूजिक वीडियो में शहनाज गिल नहीं बल्कि बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक नेहा शर्मा दिखाई देंगी. इससे पहले नेहा शर्मा फिल्म ‘तान्हाजी’में सैफ अली खान के अपोजिट नजर आ चुकी हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा की इस फ्रेश जोड़ी को म्यूजिक वीडियो में देखने के लिए दर्शक भी बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. सिद्धार्थ और नेहा के म्यूजिक वीडियो का टाइटल 'दिल को करार आए' है.
रिपोर्ट्स की मानें तो, सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा इन दिनों खंडाला में गाने की शूटिंग कर रहे हैं, अभी कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. सिद्धार्थ शुक्ला के मैनेजर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शूट लोकेशन से कुछ खूबसूरत क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इस म्यूजिक वीडियो को स्नेहा कोहली डायरेक्ट कर रही हैं,स्नेहा इससे पहले बादशाह और जैकलीन फर्नांडीज के गाने 'गेंदा फूल' का निर्देशन भी कर चुकी हैं.
Leave a comment