
Bigg Boss OTT3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के लेटेस्ट एपिसोड में अरमान मिलक और उनकी दोनों पत्नियां एक बार फिर घर में मौजूद लोगों को अपनी कहानी सुनाती नजर आईं। दरअसल, परिवार वालों को बताया जा रहा था कि कैसे अरमान मलिक की दूसरी शादी के बाद उनकी पहली पत्नी पायल अपने बच्चे के साथ घर छोड़कर चली गई थी। इन सबके बीच लव कटारिया ने अपने दोस्त विशाल को इशारा किया कि असल में कहानी कुछ और ही है।
बता दें कि लव का मानना है कि अरमान जितने सीधे इस शो में बन रहे हैं, उतने सीधे असल जिंदगी में बिलकुल भी नहीं है। उनमें बहुत ऐटिट्यूड है और बाहर उनका अंदाज पूरी तरह से अलग है। लव की बातें सुनकर विशाल ने भी कहा कि ये लोग चाहें जो कुछ भी कहें। लेकिन ये बहुत गलत है और हम इस बात को कभी नजरअंदाज नहीं कर सकते है कि बड़ी भाभी के साथ गलत हुआ है। जो बंदी अपना सब कुछ छोड़कर, अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़कर पूरे विश्वास के साथ तुम्हारे साथ चली आई, उसके साथ तुमने धोखा तो किया है।
गौरतलब है कि अरमान के पीठ पीछे उनके बारे में बात करने के बाद लव ने इन सभी मुद्दों पर अरमान के साथ भी बात करने की कोशिश की। लव ने कहा कि जो आपने पायल के साथ आपकी कहानी सुनाई थी, वो मुझे किसी और ने भी बताई थी। लेकिन वो कहानी आपकी कहानी से पूरी तरह अलग है। लव की बात सुनने के बाद अरमान ने उन्हें आगे बोलने का मौका ही नहीं दिया। उन्हें बीच में ही टोकते हुए वो बोल पड़े, “मैं अकाउंट का काम करता था तब बुक के सिलसिले में जिस ऑफिस में जाता था, वहीं मैं पायल से मिला और फिर हम एक-दूसरे से एक क्लब में मिले थे। लेकिन लोगों का क्या है जितने मुंह है उतनी बाते होती रहेंगी, हम किसका मुंह रोकेंगे? इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोग तो तुम्हारे बारे में भी बोलते है कि लव कटारिया एल्विश यादव को लड़कियों से मिलाता है। हम सब को चुप नहीं करा सकते है”।
Leave a comment