Bigg Boss OTT2 : Elvish Yadav के फैंस ने रचा इतिहास, Youtuber के लिए कर दिया ये काम

Bigg Boss OTT2 : Elvish Yadav के फैंस ने रचा इतिहास, Youtuber के लिए कर दिया ये काम

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जबसे शुरु हुआ है सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। और दर्शकों के लिए ये सीजन एंटरटेनमेंट का पूरा डोज दे रहा है। हाल ही में वींकेड का वार हुआ जिसमें सलमान खान ने एल्विश की जमकर क्लास लगाई थी जिससे एल्विश टूट गए थे और रोने लगे थे  वहीं एल्विश के रोने से उनके फैंस को काफी दर्द हुआ जिसके बाद उनके फैंस ने भाईजान की क्लास लगा दी इसके साथ ही एक रिकार्ड भी बना दिया जो बिग बॉस के इतिहास में अबतक किसी के लिए नहीं बना। 

रच दिया इतिहास

एल्विश के इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी शेयर की गई है कि एल्विश आर्मी ने छह घंटे में एक मिलियन ट्वीट कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही ट्वीट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए हैं। बता दें कि यह हैशटैग लगातार ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है।

क्या था मामला

दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने एल्विश यादव पर जमकर गुस्सा किया। उन्होंने कहा, ''क्या तुम्हारी आर्मी 500रुपये देकर तुम्हारे वीडियोज, शो देखेगी, जो अभी मुफ्त में देख रही है।'' इसके साथ ही सलमान ने उनकी मां का वीडियो भी दिखाया, जिसमें एल्विश के लिए मेसेज था। एल्विश यह सब देख बुरी तरह टूट गए और उनके आंसू निकल आए। इस एपिसोड के बाद से ही एल्विश की फैन फॉलोइंग  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई।

Leave a comment