
नई दिल्ली: अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 के क्यूट औऱ लोगों के पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक है। शो में आए तमाम सितारे उन्हें काफी पसंद करते है और सोशल मीडिया पर भी उनकी तारीफ होती है। इतना ही नहीं, सलमान खान भी अब्दु की तारीफ करते नही थकते है। लेकिन अब घर से अर्चना गौतम औऱ अब्दु रोजिक के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से जमकर एक दूसरे को सुना रहे है औऱ यहीं हाल शो के अपकमिंग एपिसोड मे देखने को मिलेगा।
दरअसल, जब से अब्दु रोजिक बिग बॉस के घर के नए कैप्टन बने है, तब से ही वह अर्चना गौतम के निशाने पर है। इसके अलावा कैप्टेंसी खत्म होने के बाद भी अर्चना ने उन्हें नहीं छोड़ा। बिग बॉस के मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस अब्दु रोजिक की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा कैप्टन बताते है। इसके बाद बिग बॉस बाकी कंटेस्टेंट्स को भी अबदू रोजिक की कप्तानी को नंबर देने के लिए कहते है। वहीं प्रोमो में देखा जा सकता है कि अब्दु रोजिक को शिव ठाकरे, साजिद खान, एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया सबसे ज्यादा नंबर देते है। वह अब्दु की जमकर तारीफ भी करते है। वहं प्रियंका चाहर, अंकित गुप्ता और अर्चना गौतम,अब्दु को बहुत कम नंबर देते है।
इसके अलावा अब्दु पर आरोप भी लगाते है। सबसे पहले प्रियंका ने अब्दु पर ड्यूटी के अलावा काम के देने का आरोप लगाया है। वहीं अंकित भी अब्दु पर पक्षपात करने का आरोप लगाते है। इसके साथ आखिरी में अर्चना गौतम कहती है कि वह हमेशा ही सोते रहते है। अर्चना की यह बात सुनकर अब्दु का गुस्सा फट पड़ता है। अब्दु रोजिक गुस्से में अपनी सीट से उठते हैं और अर्चना से कहते हैं, 'अगर तुम बीमार होती हो तो तुम नहीं सोती हो?' अब्दु की कड़क आवाज सुनकर अर्चना शांत हो जाती हैं।
Leave a comment