किचन के लिए बिग बॉस के घर में मचा घमासान, जानें क्या है पूरा मामला

किचन के लिए बिग बॉस के घर में मचा घमासान, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: साउथ की कहे जाने वाली सनी लियोनी अर्चना गौतम को बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया गया है। जिसकी वजह शिव ठाकरे से हुए झगड़े में हाता पाई बताई गई है। जहां एक तरफ अर्चना के जाने के बाद अब वीकेंड के वार पर सलमान खान सबकी पोल खोलते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं दूसरी ओर किचन में टीवी की बहुओं की जबरदस्त फाइट देखने को मिली है।

बता दें कि बिग बॉस के द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि सौंदर्या शर्मा किचन में खाना बना रही होती है। इसके अलावा सौंदर्या खाना बनाते वक्त टीना से किचन को लेकर बहस भी करते हुए दिखाई देती है। दरअसल, टीना का कहना है कि सौंदर्या किचन में खुद को परफेक्ट समझती है। वहीं सौंदर्या, टीना को लेकर मानती है कि वो किचन में बॉसी हो जाती है। सौंदर्या के बाद किचन के ही मुद्दे पर टीना और प्रियंका चौधरी भी लड़ते दिखेंगे। इसके अलावा टीना भी गुस्से में ये कबूल लेती है कि वो बॉसी है। इसके साथ ही टीना, सौंदर्या और प्रियंका चौधरी की ये लड़ाई कहा जाकर खत्म होती है यो देखना बेहद दिलचस्प होगा।  

क्या अर्चाना गौतम की होगी वापसी?

बीती रात बिग बॉस के घर में जो भी हुआ, उसकी शो के दर्शकों ने कल्पना भी नहीं की थी। वहीं बिग बॉस के इतिहास में अब तक का यह पहला ऐसा मामला है जब दो कंट्सटेंट् के बीच इतनी जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला है। वहीं झगड़े की बात करें तो शिव ने अर्चना को दीदी कहकर उकसाया था, जिसके बाद अर्चाना ने भी अपना आपा खोते हुए शिव का गला पकड़ लिया। हांलाकि, इस दौरान शिव ने अपने गुस्से को कंट्रोल करते हुए अर्चना को टच नहीं किया। इसके अलावा ऐसा कहा जा रहा है कि अर्चना शो की एंटरनमेंट क्वीन है और उन्हें फैंस का खूब प्यार भी मिल है। ऐसे में क्या मेकर्स अर्चना गौतम को घर में वापस लाएंगे या फिर उनका गेम यही तक का था। अब ये बात तो वक्त से साथ पता चल जाएगी। 

Leave a comment