
Abdu RozikAnd MC stan: बिग बॉस 16 में लोगों का सबसे ज्यादा मंडली ने खींचा था। इस मंडली में अब्दू रोजिक, साजिद खान,शिव ठाकरे, एमसी स्टेन,नमृत कौर और सुंबुल तौकीर खान शामिल थे। बिग बॉस में उनके बीच एक गहरा दोस्ती देखने को मिला था। लेकिन शो के खत्म होने के बाद अब अब्दू रोजिक और स्टेन के बीच खटपट की खबरे सामने आ रही है। वहीं मंडली के सदस्य शिव ठाकरे में इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ दी है।
बता दें कि शिव ठाकरे ने बयान दिया है कि यहां गलतफहमियां पैदा हो गई है। एमसी स्टैन और अब्दू के बीच छोटी सी गलतफहमी हो गई है, बाकी और कुछ नहीं है। शिव ने कहा कि एमसी स्टैन और अब्दू के बीच इस तरह की कड़वाहट के बारे में सुन कर वे भी दंग रह गए थे। इस तरह की खबरों को लेकर शिव भी काफी चिंता में आ गए थे। आगे उन्होंने साफ करते हुए कहा कि ग्रुप के अंदर सब एक दूसरे से बात कर रहे है, ऐसा भी कुछ बड़ा नहीं हुआ है। अभी एक पार्टी हुई थी, जिसमें मंडली के सदस्य मौजूद थे। वहां अब्दू भी थे और अगर एमसी स्टैन का कॉन्सर्ट नहीं होता तो वे भी उस पार्टी में शामिल होते। शिव ने आगे ये भी कहा कि जब तक वे जिंदा हैं वह अपनी मंडली को टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा- 'छोटी-छोटी चीजें होंगी तो भी मंडली नहीं टूटेगी। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जल्द ही अगली गेट-टुगैदर भी होगी।
स्टेन और अब्दू की हुई लड़ाई
वहीं एमसी स्टेन और अब्दू रोजिक की बिग बॉस में बहुत गहरी दोस्ती थी। हालांकि शो के बाद अब्दू ने पहले कहा था कि मंडली खत्म हो गई और अब एमसी स्टेन के साथ अपनी लड़ाई के बारे में बताकर सभी को हैरान कर दिया है। हाल ही में अब्दू ने लाइव सेशन के दौरान कहा कि एमसी स्टेन उनका फोन काट रहे है। अब्दू ने कहा कि स्टेन मीडिया में कह रहे हैं कि वह उन्हें उनका सॉन्ग प्रमोट करने के लिए कॉल कर रहे है।
Leave a comment