Bigg Boss 2020 : शुरु हुआ बिग बॉस 14 का काउंटडाउन, इस बार घर में हुए ये बड़े बदलाव

Bigg Boss 2020 : शुरु हुआ बिग बॉस 14 का काउंटडाउन, इस बार घर में हुए ये बड़े बदलाव

नई दिल्ली:सलमान खान का सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 14' कल से शुरु होने वाला है. इसी को लेकर प्रोडक्शन डिजाइनर ओमंग कुमार ने बताया है कि उन्होंने महामारी के बीच नए सीजन के लिए सेट को कैसे तैयार किया है.

बता दें की ओमंग ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "हमारे लिए 'बिग बॉस' के घर को नए सिरे से तैयार करना उस समय आसान नहीं था, जब लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद था. कुछ संख्या में मजदूर उपलब्ध थे. उनमें से ज्यादातर कोरोना वायरस के कारण अपने गांव गए हुए थे. दुकानें बंद थीं. ऑनलाइन डिलीवरी भी काम नहीं कर रही थी. हम विदेश से कुछ भी आयात नहीं कर सकते थे.

ओमंग ने बातचीत के दौरान आगे कहा, "सौभाग्य से कुछ दुकानदारों ने सहमति व्यक्त की और विशेष रूप से हमारे लिए अपने स्टोर खोले, क्योंकि हमें थोक में खरीदारी करनी थी. मजदूरों को हर समय मास्क पहनना पड़ता था. यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमने इसे दूर कर दिया. अब हम कह सकते हैं जब कोई काम नहीं कर रहा था,तब हम काम कर रहे थे.

आपको बता दें की बिग बॉस के घर को फिर से डिजाइन करने के लिए ओमंग और उनकी टीम को 45 से 50 दिनों का समय लगा. इसकी थीम फ्यूचरिस्टिक है. इस साल, घर के अंदर एक मॉल, एक स्पा और एक थिएटर भी होगा. इस बार घर में सिल्वर शेड्स का प्रयोग किया गया है.

बिग बॉस 2020 3 अक्टूबर से शुरु हो रहा है जिसे हर बार की तरह बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान होस्ट करेंगे.

 

Leave a comment