KGF चैप्टर 3 का इंतजार करने वाले फैंस के लिए बड़ी खबर, रिलीज को लेकर डायरेक्टर ने कहीं बड़ी बात

KGF चैप्टर 3 का इंतजार करने वाले फैंस के लिए बड़ी खबर, रिलीज को लेकर डायरेक्टर ने कहीं बड़ी बात

नई दिल्ली:  साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर यश की KGF चैप्टर 2 के बाद अब फैंस को चैप्टर 3 का इंतजार हैं। फैंस की सांसे एक ही जगह अटकी हुई हैं और मन में एक ही सवाल हैं कि KGF चैप्टर 3 कब आएगी?अगर आपने चैप्टर 2 देखा होगा तो आपको ये बात पता होगी की चैप्टर के अंत में जिस किताब से फिल्म की कहानी शुरू हुई थी, उसका 'चैप्टर 3' भी एक किरदार के हाथ लग जाता हैं।

बता दें कि KGFके डायरेक्टर प्रशांत नील ने कहा है कि-चिल ब्रो,KGF3 जरूर आएगी। प्रशांत नील ने एक इंटरव्यू में कहा हैं कि यश,संजय दत्त,रवीना टंडन वाली KGF2 की आगे की कहानी बढ़ाने का आइडिया तैयार रखा हैं। प्रशांत ने आगे कहा, असल में हमारे पास बहुत पहले से आइडिया है, लेकिन अभी हम बस एक लंबा ब्रेक लेना चाहते हैं और जरूर वापस आकर इसे बनाएंगे। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की भट्टी से तपकर निकली पैन-इंडिया रिलीज KGF2 ने बॉक्स- आफिस पर ऐसा धुआं उठाया है कि रिकॉर्ड दर्ज करने वाले लोगों को ओवरटीइस करना पड़ गया।

इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन 1250 करोड़ के पार हो गया हैं। बता दें कि केवल हिंदी वर्जन से ही KGF 2 की कमाई 435 करोड़ के पार हो गई थी।यूट्यूब चैनल गलट्टा प्लस से बातचीत में जब KGF फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर प्रशांत नील से तीसरे पार्ट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "चैप्टर 3 की पॉसिबलिटी बिल्कुल है।

प्रशांत के बातों का मोटा-मोटी मतलब ये निकाला जा सकता हैं कि KGF 3 तो जरूर बनेगी पर उसके लिए लोगों को इंतजार करना पर सकता हैं। जानकारी के मुताबिक ये भी कहा जा रहा हैं कि KGF चैपटर 3 पर 2023 से काम शुरू हो सकता हैं।

Leave a comment