IPL का नया सीजन नए समय पर, जानें क्यों किया गया है बदलाव

IPL का नया सीजन नए समय पर, जानें क्यों किया गया है बदलाव

नई दिल्लीआईपीएल 2022 धीरे-धीरे समाप्ति की तरफ अग्रसर है। 15वें सीजने में अब तक 66 मैच खेले जा चुके हैं। लीग मैचों की बात की जाए तो सिर्फ 4 मैच और खेले जाना बाकी है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल के 16वें सत्र को लेकर अहम घोषणा की है। बीसीसीआई ने अगले सीजन में होने वाले आईपीएल 2023 के मैचों की टाइमिंग में बदलाव किया है।

अभी तक दिन में मैचों की शुरुआत 3.30 बजे होती थी। वहीं देर शाम तक खेले जाने वाले मैचों की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होती थी। लेकिन नई टाइमिंग के चलते बीसीसीआई ने इसमें बदलाव किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने संभावित ब्रॉडकास्टर को अवगत कराया है कि साल 2023 में डबल हेडर के तहत मुकाबले की शुरुआत दिन में 4 बजे से होगी। वहीं देर शाम तक खेले जाने वाले मैच की शुरुआत शाम 8 बजे से होगी। इस दौरान बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि डबल हेडर मुकाबलों की संख्या में कमी की जाएगी। बोर्ड ने यह जानकारी आईपीएल प्रसारण अधिकार खरीदने वाली इच्छुक पार्टियों को संबोधित करते हुए दी।

आईपीएल 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। 22 मई को लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो जाएंगे। इसके बाद 24 मई से प्लेऑफ के मैच शुरू होंगे। 24 मई को क्वालीफायर 1 खेला जाएगा, वहीं 25 को एलिमिनेटर होगा। यह दोनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे। इसके बाद 27 मई को क्वालीफायर 2 और 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह दोनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। अभी गुजरात और लखनऊ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

इससे पहले बुधवार को बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 को लेकर बड़ी घोषणा की थी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने संभावित ब्रॉडकास्टर को सूचित किया था कि अगले साल से आईपीएल के रात के मुकाबले 8 बजे से और दोपहर के मैच 4 बजे से शुरू किए जाएंगे। बीसीसीआई ने यह भी कहा था कि वह कोशिश करेंगे कि 16वें सीजन में ज्यादा डबल हेडर मुकाबले न हों। बोर्ड ने 2023-27 यानी पांच सालों के लिए लीग के टेलीविजन और डिजिटल अधिकारों के लिए बोली लगाने के इच्छुक पार्टियों के लिए एक विज्ञप्ति जारी की थी। बोर्ड ने इसमें कहा था,अगले सीजन से शुरू होने वाले आईपीएल के मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे और रात 8 बजे शुरू होंगे।

Leave a comment