IPL 2024 Matches Rescheduled: इस वक्त देश में उत्सव का माहौल चल रहा है। उत्सव हो भी क्यों ना आखिर आईपीएल जो चल रहा है। आईपीएल 2024 टूर्नामेंट 26 मई तक चलने वाला है लेकिन इसी बीच बीसीसीआई ने आईपीएल सीजन के 2 मुकाबलों में बदलाव करने का निर्णय लिया है। जो पहला बदलाव है वो नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में किया गया है दरअसल, पहले ये मैच 17अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन अब इसकी तारीख एक दिन पहले यानी 16अप्रैल को कर दी गई है। तो वहीं दूसरा बदलाव दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मैच में किया गया है। ये मुकाबला पहले 16 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला था लेकिन अब ये मुकाबला 17अप्रैल को खेला जाएगा।
दूसरे स्थान पर है KKR
बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक आईपीएल 2024 में 2 मैच खेले हैं और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। कोलकाता नाइट राइडर्स के अभी 4 पॉइंट्स हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मैच 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होना है। दिल्ली कैपिटल्स भी अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है, जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्सको 20 रन से हरा दिया था।
इस वजह से बदली तारीख
BCCI ने ताजा जानकारी में जिन दो मैचों की तारीख बदली है, उसका कारण रामनवमी और सुरक्षा है। रामनवमी 17 अप्रैल को है। कोलकाता पुलिस ने इस मुकाबले के लिए सिक्योरिटी देने से इनकार कर दिया था। जिसका कारण है कि इसी दिन रामनवमी का त्योहार। कोलकाता पुलिस ने आईपीएल से इस मैच को दूसरी तारीख पर कराने का सुझाव दिया था। यही वजह है कि कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स के 17 अप्रैल को होने वाले मैच की तारीख में बदलाव किया गया।
Leave a comment