पहली बार फुटा सुंबुल का गुस्सा, अर्चना गौतम की इस तरह लगाई क्लास

पहली बार फुटा सुंबुल का गुस्सा, अर्चना गौतम की इस तरह लगाई क्लास

नई दिल्ली: टीवी का बहुचर्चीत शो बिग बॉस मे आए दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है। जहां वीकेंड के वार में सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई, तो वहीं दूसरी ओर सुंबुल तौकीर खान के पिता भी अपनी बेटी को गाइड करने के लिए घर में पहुंचे थे। उस एपिसोड में सुंबुल के पिता ने शालीन भनोट और टीना दत्ता को वॉर्न किया था पर इस बार सुंबुल का गुस्सा घर के एक ऐसे कंटेस्टेंट पर ऊतरा है, जिसे घरवाले भी परेशान है।

बता दें कि इस बार के वीकेंड का वार सलमान खान ने गौतम विग की पोल खोली और साजिद खान को भी उन्होंने असली और नकली दोस्तों में फर्क समझाया है। इसके अलावा बात करें सुंबुल की तो उन्होनें पहली बार घर में अर्चना को लताड़ लगाई है। दरअसल, सलमान खान ने सौंदर्या, अर्चना और सुंबुल को जो क्लिप दिखाई थी उसमें सुंबुल घरवालों को ऐसी बात रही थी जो शायद अर्चना को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने इस पर रिएक्ट करती है और अर्चना गौतम, सुंबुल से सवाल करती हैं कि आप मुझसे बिना पूछ कैसे सबको क्लिप के बारे में बता सकती हैं। इस बात पर सुम्बुल कहती हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। बहस के दौरान अर्चना, सुम्बुल की एक्टिंग पर आ जाती हैं, जिसके बचाव में टीना कहती हैं कि सुम्बुल टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस है सुम्बुल का शो नंबर वन रहा है। सुम्बुल भी अर्चना से कहती हैं कि बाहर जा कर गूगल कर लेना कि मैं कौन हूं। दोनों कंटेस्टेंट के बीच ये लड़ाई इतनी बढ़ती है कि देखते ही देखते सुम्बुल अर्चना के बिस्तर पर कूद जाती हैं।

वहीं अर्चना लगातार सुंबुल को ताने मारती है। इस झगड़े में अर्चना ने सुंबुल को कहा था कि जब तुम अपन पिता की नहीं हुई, तो क्या किसकी होगी। बहस के बीच में पापा का नाम सुनकर सुंबुल भड़क जाती है और बिस्तर पर कूद कर अर्चना की क्लास लगा देती हैं। सुम्बुल चिल्लाते हुए कहती हैं कि "पापा पर मत जाना" हांलाकि, किसी तरह टीना, सुम्बुल को आगे बढ़ने से रोक लेती हैं। इसके बाद कुछ देर तक ये झगडा लगातार चलता है।

Leave a comment