WHATSAPP यूजर्स को बड़ा झटका, अब फीचर्स के इस्तेमाल में देने होंगे पैसे!

WHATSAPP यूजर्स को बड़ा झटका, अब फीचर्स के इस्तेमाल में देने होंगे पैसे!

नई दिल्ली: वॉट्सऐप बड़े ही आसानी के साथ दूसरे लोगों के संपर्क में रहने वाला सबसे अच्छा और सस्ता एप्स है। वहीं वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए अक्सर नए-नए फीचर लेकर आता है। हाल ही में वॉट्सऐप में कई ऐसे फीचर आ गए है जिसका इस्तेमाल बड़े ही आसान है। लेकिन इस बीच वॉट्सऐप ने एक बड़ा झटका दिया है। बता दें कि WABetaInfo  की एक रिपोर्ट जारी हुई है। जिसमें कहां जा रहा है कि इन फीचर्स के इस्तेमाल के लिए आपको पैसे देने होगे?

प्रोग्राम मेंबर्स प्रीमियम मेन्यू होगा एक्सेस

दरअसल वॉट्सऐप के यूजर्स को झटका लगने वाला है। कंपनी अभी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान टेस्ट कर रही है। इसको सेलेक्टेड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। हालांकि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान अभी लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन फिलहाल वॉट्सऐप बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाया है। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार,प्रोग्राम मेंबर्स प्रीमियम मेन्यू को एक्सेस कर सकते हैं। जहां पर उन्हें एक्स्ट्रा फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि ये फीचर हर किसी को नहीं मिलेगा। ये फीचर फिलहाल वॉट्सऐप बिजनेस बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है। वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि जो लोग प्रीमियम अकाउंट यूज करते है उन यूजर्स को कस्टमाइजेबल कॉन्टैक्ट लिंक का ऑप्शन मिलेगा।

केवल बीटा वर्जन पर है उपलब्ध

वहीं इस फीचर को लेकर कहा जा रहा है कि हर तीन महीने पर बदल जाएगा। इससे कस्टमर्स को किसी बिजनेस को खोजने के लिए उसके फोन नंबर की जगह केवल नाम टाइप करना होगा। इस फीचर से ऐप के पेड वर्जनसे यूजर्स 10 डिवाइस पर एक साथ एक ही अकाउंट का यूज कर सकेंगे। इससे यूजर अपने बिजनेस अकाउंट को सही तरीके से मैनेज कर पाएंगे। इसके अलावा पेड यूजर 32 लोगों के साथ एक बार में वीडियो कॉल पर शामिल हो सकते हैं। फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन में है। इस वजह से कंपनी ने इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।

Leave a comment