
नई दिल्ली: वॉट्स्ऐप अपने यूजर्स को समय-समय पर अपडेट करता रहता है। साथ ही वॉट्स्ऐप यूज करने वालों के लिए कंपनी अलर्ट भी जारी करती है। इस बीच वॉट्स्ऐप एक अलर्ट जारी किया है जिसमें कुछ फोन्स का नाम शमिल है और कहा गया है कि इस फोन्स में कल से वॉट्स्ऐप नहीं लगेगा।
कल से iphone में बंद होगा वॉट्स्ऐप
दरअसल कंपनी ने वॉट्स्ऐप में कुछ बदलाव करने का फैसला किया और साथ ही कंपनी ने पुराने आईफोन पर वॉट्स्ऐप बंद करने की बात कही है। इसकी जानकारी कंपनी ने खुद दी है। कंपनी ने बताया कि पुराने आईओएसवर्जन पर चलने वाले आईफोनयूजर्स को भी वॉट्सऐप का लगातार यूज करते रहने के लिए आईओएस वर्जन को अपडेट करना होगा। वहीं वॉट्स्ऐप कंपनी 24 अक्टूबर से आईओएस10 और आईओएस11 पर काम नहीं करेगा। क्योंकि आईओएस10 और आईओएस 11 पर केवल आईफोन5 और आईफोन5s काम करते हैं। इस वजह से इन डिवाइस पर वॉट्सऐप कल से काम नहीं करेगा। हालांकि आपको अपने फोन को अपग्रेड करना होगा।
वहीं कंपनी ने आईफोन5 और आईफोन 5s के लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। कंपनी ने बताया कि वॉट्सऐप जल्द उनके फोन पर काम करना बंद कर देगा। हालांकि ऐप को यूज करने के लिए उन्हें नए आईफोन में अपग्रेड करने की जरूरत है। वहीं अगर आपका आईफोन में आईओएस10 और आईओएस11 पर काम कर रहा है तो तुरंत इसे अपडेट कर लें।
Leave a comment