ED का बड़ा एक्शन, सीएम केजरीवाल के घर पूछताछ के लिए पहुंची जांच एजेंसी

ED का बड़ा एक्शन, सीएम केजरीवाल के घर पूछताछ के लिए पहुंची जांच एजेंसी

Delhi Liquor Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। अब ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है। माना जा रहा है कि टीम यहां पर सीएम केजरीवाल से पूछताछ करेगी। ईडी की टीम से केजरीवाल के घर 8 से 10 अधिकारी मौजूद है। माना जा रहा कि टीम पहले सीएम केजरीवाल से पूछताछ करेगी। टीम के पहुंचने के बाद से केजरीवाल के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी दिल्ली सीएम आवास के बाहर मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि टीम सर्च वारंट लेकर पहुंची है। वह बंगले की तलाशी भी ले सकती है।

सौरभ भारद्वाज को आवास के बाहर रोका

सीएम केजरीवाल के घर ईडी टीम पहुंचने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज भी सीएम आवास पर पहुंचे हैं।लेकिन अधिकारियों ने उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया। सौरभ भारद्वाज को सीएम आवास के बाहर ही रोक लिया गया है।

दिल्ली हाईकोर्ट से लगा झटका

सीएम केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा। कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि, उन्हें गिरफ्तारी से राहत नहीं है। दरअसल, केजरीवाल पूछताछ के लिएED के समन पर नहीं पहुंच रहे थे। अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से इस बात की श्योरिटी मांगी थी कि उन्हें गिरफ्तार न किया जाएगा। कोर्ट ने इस पर कहा कि, समन के जवाब में केजरीवाल को ईडी के सम्मुख पेश होना होगा, उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है।

ED ने कही ये बात

 इस मामले को लेकर कोर्ट ने कहा कि क्या ED आश्वासन देने के लिए तैयार है कि वह अरविंद केजरीवाल को हिरासत में नहीं लेगी। ईडी ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि हमें कानून के तहत जो भी करना होगा वो करेंगे। कानून से परे हम नहीं जा सकते।सीएम और आम लोगों के लिए कानून एक जैसा है। जो कानून का उल्लंघन करेगा उन्हें सुनवाई का अधिकार नहीं है।

Leave a comment