
Israel–Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन के युद्ध से दुनिया दो भागों में बंट गई है। जहां कुछ देश इजराइल के समर्थन में आगे आए हैं। तो वहीं कुछ देश फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच अमेरिका ने इजरायल पर हमलों की निंदा की है। इजरायल पर हमलों की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी संगठन हमास का घोषित उद्देश्य ‘यहूदियों को मारना’ है।
उन्होंने कहा, ‘इजरायल में लोगों को आतंकवादी संगठन हमास के खूनी हाथों का सामना करना पड़ा, एक समूह जिसका घोषित उद्देश्य यहूदियों को मारना है। यह सरासर दुष्टतापूर्ण कृत्य है। इन हमलों में कम से कम 14अमेरिकी नागरिकों सहित इजरायल में 1000से अधिक लोग मारे गए हैं।’
हमास की हरकतें ISIS जैसी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, ‘माता-पिता ने अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए खुद को न्योछावर कर दिया। उनकी बर्बरता से हत्या कर दी गई है। बच्चों की हत्या की चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। कई परिवारों को मार डाला गया। जश्न मनाने के लिए एक संगीत समारोह में भाग लेने के दौरान युवाओं की हत्या कर दी गई। हमास की क्रूरता आईएसआईएस के सबसे भयानक उत्पात की याद दिलाती है। यह घृणित है।’
पीएम मोदी ने की थी इजरायल के पीएम से बात
गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने इजराइल की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की थी। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की थी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि, ''मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू का फोन करके मुझे स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है।''
Leave a comment