इस फिल्म के भोजपुरी वर्जन ने यूट्यूब पर मचाई धूम, बनी दुनिया की नंबर वन फिल्म

इस फिल्म के भोजपुरी वर्जन ने यूट्यूब पर मचाई धूम, बनी दुनिया की नंबर वन फिल्म

नई दिल्ली: केजीएफ और केजीएफ 2ने पूरे देश भर में अच्छी कमाई की है। लोगों को ये फिल्में इतनी पसंद आई की बार-बार देखने पर भी उनका मन नहीं भर रहा है। हालांकि इस फिल्म को हिन्दी में बनाया गया था। लेकिन अब भोजपुरी में भी केजीएफ फिल्म का वर्जन यूट्यूब पर लाया गया है। जिससे लोग काफी पसंद कर रहे है। वहीं इस फिल्म के देखने वालों की संख्या मिलियंस में पहुंच गई है।

दरअसल यूट्यूब पर दुनिया भर में किसी भी फिल्म को इतने व्यूज नहीं मिले है जिसने इस फिल्म से मिले है और इसी के साथ ‘केजीएफ’ दुनिया भर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई है। इसके अलावा फिल्म को यूट्यूब पर 5.9 मिलियन यानी करीब 59 लाख लाइक्स भी मिले हैं और ये भी अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। इस फिल्म के साथ भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्री फिर से आसमान छूने लगी है। भले ही भोजपुरी भाषा को सांविधानिक भाषा का दर्जा नहीं मिला हो लेकिन भोजपुरी बोलने वालों ने यूट्यूब पर एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। बता दें कि केजीएफ चैप्टर 1 को भोजपुरी वर्जन के साथ  यूट्यूब  पर शेयर की गई जिसने रिकॉर्ड बना दिया है।

केजीएफ और ‘केजीएफ 2’ का कारोबार देश विदेश में बहुत शानदार रहा है। ‘केजीएफ 2’ ने हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज होकर करीब 1210 करोड़ रुपये की कमाई दुनिया भर के सिनेमाघरों में की है और इसके पहले रिलीज हुई ‘केजीएफ’ का कारोबार इसमें जोड़ दें तो दोनों फिल्में मिलकर सिर्फ सिनेमाघरों से करीब 1500 करोड़ रुपये बटोर चुकी हैं। फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘केजीएफ’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसके यूट्यूब अधिकार डब फिल्में रिलीज करने वाली चर्चित कंपनी गोल्डमाइंस के पास है। फिल्म को भोजपुरी में डब करके दो साल पहले 2020 में यूट्यूब पर रिलीज किया गया। वहीं फिल्म की दूसरी कड़ी का अंत ऐसे मोड़ पर होता है जहां ‘केजीएफ चैप्टर 3’ बनने की पूरी संभावनाएं हैं।

Leave a comment