
नई दिल्ली: टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में पहली बार मां बनी हैं। बच्चे के जन्म के 12दिन बाद ही भारती ने काम करना शुरू कर दिया। इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। इस बारे में भारती ने कहा था कि वह सिर्फ सकारात्मक चीजों पर ध्यान दे रही हैं। जैसे ही उन्हें काम से समय मिलता है वह पूरा समय बच्चे के साथ बिताती हैं। भारती ने अपने ब्लॉग में पूरे दिन की दिनचर्या के बारे में भी बताया है।
इसके साथ ही उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि बच्चे के साथ दिन कैसे गुजरता है। अब पहली बार भारती ने अपने बेटे की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। भारती अपने बेटे को सीने से लगाकर प्यार का इजहार कर रही हैं। उन्होंने अपने बेटे के चेहरे का खुलासा नहीं किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘लाइफ लाइन।’ भारती ने गुलाबी रंग का आउटफिट पहना हुआ है। यही तस्वीर उन्होंने अपने ब्लॉग में भी शेयर की है।
भारती के इस पोस्ट पर गौहर खान ने लिखा है कि ‘मैं आपके लिए बहुत खुश हूं। भगवान आपके परिवार पर कृपा करे। ‘ नेहा भसीन ने कमेंट किया, ‘गॉड ब्लेस।’ सुरभि ज्योति और माही विज ने बनाया हार्ट इमोजी। भारती इन दिनों रियलिटी शो ‘खतरा खतरा खतरा’ को होस्ट कर रही हैं। उन्होंने पापराजी से बात करते हुए कहा था कि वह जल्द ही अपने बेटे का चेहरा उजागर करेंगी। 3 अप्रैल को भारती सिंह ने एक पोस्ट कर बताया कि उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।
Leave a comment