हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद भारती ने शेयर की पहली तस्वीर ‘मां बनने के बाद जिंदगी थोड़ी बदल गई है’

हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद भारती ने शेयर की पहली तस्वीर ‘मां बनने के बाद जिंदगी थोड़ी बदल गई है’

नई दिल्ली: मां बनने के बाद कॉमेडियन भारती सिंह अपने हर पल को अपने बेबी संग यादगार बना रही हैं। भारती ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। घर में नन्हा मेहमान आने से भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया बेहद खुश हैं। मम्मी बनने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार मिल रही बधाईयों के बीच भारती ने हॉस्पिटल से पहली तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

भारती सिंह ने डिलीवरी के बाद हॉस्पिटल से अपनी पहली फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। भारती सिंह ने हॉस्पिटल से अपनी सेल्फी लेने के बाद कहा कि बेटे के जन्म के बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आया है। उनका लाडला उन्हें रातभर जागरण कराकर अपनी खूब सेवा करा रहा है। भारती ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक और वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो हॉस्पिटल रूम की खिड़की से शूट किया गया है, जिसमें बाहर का नजारा साफ दिख रहा है। इस वीडियो के ऊपर एक बेबी का स्नैपचैट से इमोजी बनाया गया है और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है।

भारती और हर्ष ने अपने बेटे की अभी तक कोई भी फोटो शेयर नहीं की है। फैंस बेसब्री से कपल के बेबी की पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं। भारती के बेटे के जन्म से सिर्फ उनके दोस्त ही नहीं बल्कि फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि भारती और हर्ष कब अपने बेबी की पहली झलक फैंस को दिखाते हैं।

Leave a comment