
Rajasthan Crime News: राजस्थान के करौली जिले में 30 साल की महिला ने 60 के पति की हत्या कर दी। इस हत्या में उसके प्रेमी ने भी उसका साथ दिया। इसके बाद शव को भरतपुर जिले के बयाना इलाके में स्थित एक कुएं में फेंक दिया। इस घटना की अनोखी बात तो ये है कि हत्या के बाद पत्नी ने ही थाने जाकर पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, जिससे किसी को कोई शक न हो। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुई हत्या?
दरअसल,20 अगस्त की रात 30 साल की कुसुम देवी ने किसी बहाने से अपने पति देवी सहाय को जंगल में ले गई। वहां कुसुम का प्रेमी पिंटू पहले से मौजूद था। पिंटू ने देवी सहाय को किडनैप कर लिया, उसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को भरतपुर जिले में बयाना सदर थाना इलाके के गांव भिड़ावली के जंगल में ले जाकर कुएं में फेंक दिया।
पत्नी ने उगले राज
इस मामले को लेकर जब पुलिस को कुछ शक हुआ तो पत्नी से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पत्नी ने सारे राज उगल दिए। उसकी निशानदेही पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने शव को कुएं से बरामद किया। इसी के साथ आरोपी पत्नी कुसुम देवी और उसके प्रेमी पिंटू और कुछ साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने किया था केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि 21 अगस्त की एक महिला ने अपने पति के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। उसकी बातों से पुलिस को शक हुआ, फिर महिला की कॉल डिटेल निकाली गई, जिससे पता चला कि उसकी बात कई घंटे तक एक व्यक्ति से होती थी। पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर घटना स्थल पर पहुंची, जहां महिला के पति के शव को बरामद किया है।
Leave a comment