दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेगी भारत टैक्सी, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

Bharat Taxi Launch : नए साल पर लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली की सड़कों पर आज से एक नई सरकारी कैब सर्विस उतर रही है जो निजी कैब कंपनियों के लंबे एकाधिकार को सीधी चुनौती देने के लिए तैयार है।भारत टैक्सी नाम की यह पहल सरकार समर्थित प्लेटफॉर्म के तौर पर शुरू की गई है। जिसका मकसद आम यात्रियों को किफायती, सुरक्षित और पारदर्शी टैक्सी सेवा उपलब्ध कराना है। बढ़ते किराये, सर्ज प्राइसिंग और शिकायतों से परेशान यात्रियों के लिए भारत टैक्सी को एक मजबूत विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, जो निजी ऐप आधारित कैब कंपनियों को कड़ी चुनौती देगी।
ड्राइवरों को सीधा फायदा
भारत टैक्सी को दुनिया के सबसे बड़े ड्राइवर-ओन्ड नेटवर्क के रूप में पेश किया जा रहा है। दिल्ली और गुजरात में कार, ऑटो और बाइक तीनों कैटेगरी मिलाकर 51,000 से अधिक ड्राइवर प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर हो चुके हैं। भारत टैक्सी ऐप पर यात्रियों को ऑटो, कार और बाइक टैक्सी तीनों की सुविधा मिलेगी। इससे कम दूरी से लेकर लंबी यात्रा तक हर जरूरत के लिए एक ही प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा। यानी ग्राहक अपने बज़ट और जरूरत के अनुसार कार, ऑटो और यहां तक की बाइक राइड का भी चुनाव कर सकेंगे। हालांकि अभी ये कैब सर्विस पूरे देश में लागू नहीं हुई है। आज से ये सेवा दिल्ली में शुरू की जा रही है। सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म पर ड्राइवरों को ग्राहकों द्वारा किया गया पूरा भुगतान मिलेगा। इसमें ड्राइवरों को 80 प्रतिशत से भी अधिक किराया मिलने का दावा किया गया है। इससे ड्राइवरों की आमदनी बढ़ेगी और वे बिना किसी अतिरिक्त दबाव के बेहतर सेवा दे सकेंगे।
ऐसे करें डाउनलोड मोबाइल ऐप
भारत टैक्सी की बुकिंग सरकारी भारत टैक्सी मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकती है। इसका राइडर और ड्राइवर दोनों मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यहां ध्यान रखें कि, वही ऐप डाउनलोड करें जो सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा जारी किया गया है। यदि आपको कैब सर्विस के लिए राइड का लाभ उठाना है तो Rider App डाउनलोड करें। वहीं इस सेवा जुड़ने के इच्छुक ड्राइवरों को Driver App डाउनलोड करना होगा।
Leave a comment