
Bharat Taxi App: देश में Ola और Uber टैक्सी सेवाओं की बढ़ती मनमानी से लोग आए दिन परेशान रहते हैं। ऐसे में इस परेशानी के समाधान के रूप में Bharat Taxi App को लाया गया है। ये एक नया सरकारी और सहकारी मॉडल पर आधारित टैक्सी ऐप है। इसे केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की पहल पर शुरू किया जा रहा है। इसका पायलट प्रोजेक्ट लगभग पूरा हो चुका है और जनवरी 2026 के आसपास इसे बड़े शहरों में पूरी तरह लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
क्या है इस App का उद्देश्य?
Bharat Taxi App एक मोबाइल बेस्ड कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे आम लोगों और ड्राइवरों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस ऐप के माध्यम से ऑटो, कार और बाइक टैक्सी तीनों की बुकिंग की जा सकेगी। ये सेवा सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के तहत चलाई जाएगी, जिसे देश का पहला नेशनल मोबिलिटी कोऑपरेटिव कहा जा रहा है। इसका उद्देश्य ड्राइवरों को बेहतर कमाई और यात्रियों को सही कीमत पर सेवा प्रदान करना है।
ड्राइवर क्यों जुड़ रहे हैं Bharat Taxi से?
दिल्ली में Bharat Taxi से जुड़े ड्राइवरों का कहना है कि यहां उन्हें ज्यादा पारदर्शिता और सम्मान मिलता है। पहले Ola और Uber चलाने वाले कई ड्राइवर अब इस नए ऐप से जुड़ रहे हैं। उनका कहना है कि इससे देश का पैसा देश में ही रहेगा और किसी विदेशी कंपनी पर निर्भरता कम होगी।
सेफ्टी का रखा गया खास ध्यान
इस App में यात्रियों और ड्राइवरों की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है। इसके लिए दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस के साथ साझेदारी की गई है। ऐप में रियल टाइम ट्रैकिंग, वेरिफाइड ड्राइवर, कई भाषाओं का सपोर्ट और 24 घंटे कस्टमर केयर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही ये ऐप मेट्रो नेटवर्क से भी जुड़ा होगा, जिससे लोग अपनी यात्रा को और आसान बना सकेंगे।
Leave a comment