
Bhagwant Mann Latest News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी प्रदूषण के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। कई इलाकों में स्थिति इतनी खराब हो गई है कि सरकार को लॉकडाउन लगानी पड़ी। इस बीच पाकिस्तान के पंजाब राज्य की सीएम मरियम नवाज ने इस प्रदूषण के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान को जिम्मेदार ठहराया था। अब मरियम के बयान पर भगवंत मान ने पटलवार किया है। मान ने चुटकी लेते हुए कहा कि मरियम कहती हैं, वह हमारे स्मॉग के लाहौर तक पहुंचने के बारे में मुझे पत्र लिखेंगी, जबकि दिल्ली भी अपने स्मॉग के लिए हमें दोषी ठहराती है। ऐसा लगता है कि हमारा स्मॉग बस गोल-गोल घूम रहा है।"
मान ने मरियम नवाज की ली चुटकी
भगवंत मान ने कहा कि मरियम कहती हैं कि हमारे स्मॉग के लाहौर तक पहुंचने के बारे में मुझे चिट्ठी लिखेंगी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बोलते हुए आगे कहा कि तुम भी लिख लो चिट्ठी पहले ही एक पाकिस्तान वाली से दुखी थे, तुम भी कर लो। क्या करें जहां भी प्रदूषण होता है लोग हमें ही बोलते हैं। दरअसल, पंजाब में बड़ी संख्या में किसानों के द्वारा पराली जलाया जाता है। ऐसे में दिल्ली में इसका असर देखने को मिला है। दिल्ली में सर्दी आते ही भारी प्रदूषण देखने को मिलता है। हालांकि, पंजाब सरकार ने पराली जालाने पर रोक लगाने का दावा किया है।
Leave a comment