
Begusarai Murder Case: बिहार में हत्या और अपहरण के मामले आए दिनों सामने आते रहते हैं। सूबे में गोलियां चलनी तो आम सी बात हो गई है। इस बीच बेगुसराय में एक व्यवसायी की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, पहले अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण किया और फिर बाद में उसकी गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। व्यवसायी का शव उसके दुकान से 100 मीटर की दूरी पर मिली। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के पीछे की मंशा का पता लगाने में जुट गई है। साथ ही हत्या में शामिल अपराधियों की खोजबीन भी शुरु हो गई है। गौरतलब है कि बीते चंद दिनों में बिहार के कई जिलों से अपराध की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कैसे हुई हत्या?
बेगुसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर के रहने वाले 26 वर्षीय पुत्र सुनील साह की निर्ममता से हत्या कर दी गई। माना जा रहा है कि स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मुंह दबाने और गर्दन की हड्डी तोड़कर की गई। जानकारी के अनुसार, फतेहपुर चौक पर बर्तन और आभूषण की दुकान है। वो खुद घर-घर जाकर ऑर्डर की आपूर्ति करते थे। गुरुवार को उन्हें दो बाइक सवारों ने करीब तीन बजे दुकान से बुलाकर ले गए। इस दौरान उनकी दुकान खुली हुई थी और बाइक भी दुकान के सामने ही लगी थी। जब बहुत देर तक वो वापस दुकान पर नहीं लौटे तो उनके परिजन पुलिस स्टेशन पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने व्यवसायी की खोजबीन शुरु की गई। इस दौरान सुनील का शव 100 मीटर की दूरी पर मिली। बता दें, सुनील ने पत्नी से अंतिम बार करीब साढ़े चार बजे की थी। तब वो किसी घर में थे, जिसकी दीवार हरे रंग की दिख रही थी।
बढ़ते क्राइम पर विपक्ष हमलावर
इसी साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में विपक्ष भी बढ़ते क्राइम के घटनाओं पर सरकार के खिलाफ मुखर नजर आ रही है। बीते कुछ महीनों में प्रदेशभर में गोलियां चलने और हत्याएं की खबर आम सी हो गई है। पिछले महीने ही तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास के बाहर गोली चली थी। इसके अलावा पटना में घर में घुस कर डबल मर्डर ने इलाके में सनसनी फैला दी थी।
Leave a comment