'एशिया कप नहीं जीत सकता पाकिस्तान', फाइनल से पहले इस पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान को दिखाया आयना

'एशिया कप नहीं जीत सकता पाकिस्तान', फाइनल से पहले इस पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान को दिखाया आयना

नई दिल्लीआज एशिया कप 2022 में फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। हालांकि सुपर-4 राउंड के मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को बड़ी आसानी से हरा दिया था। उस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले तो पाकिस्तान को 121 रन पर समेट दिया और फिर जवाब में तीन ओवर शेष रहते 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस एकतरफा नतीजे के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने अपनी टीम को चेतावनी दी है।

आपको बता दे कि, पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जहां श्रीलंका से मिली इस हार को पाकिस्तान के लिए वेक अप कॉल बताया। वहीं, कामरान अकमल ने पाक बल्लेबाजी को औसत स्तर से भी बदतर कहा। कुछ पाक फैंस ने तो साफ-साफ लिखा कि इस स्क्वाड के साथ पाकिस्तान एशिया कप नहीं जीत सकता। श्रीलंका से हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने अपनी टीम को ट्रोल भी किया।

बता दें कि, एशिया कप के मौजूदा संस्करण में दोनों टीमों के फॉर्म की बात करें तो श्रीलंका ने ग्रुप दौर में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद शानदार वापसी की। उसने ग्रुप में बांग्लादेश को हराया। सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा। वहीं, पाकिस्तानी टीम ग्रुप दौर में भारत से हारी थी। उसने फिर हॉन्गकॉन्ग को हराया। सुपर-4 में पाकिस्तान को भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ जीती मिली। श्रीलंका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा।

वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमो पर गौर करे तो दोनों के बीच अभी तक कुल 22 टी 20 मुकाबले हो चुके है। जिनमें से पाकिस्तानव को 13 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं श्रीलंका ने 9 मैचों में बाजी मारी है। पाकिस्तान तीसरी बार चैपियन बनने की फिराक में है। इसके अलावा श्रीलंका की टीम भी छठी बार खिताब पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है। दर्शकोंन के लिए देखने वाली बात यह रहेगी कि अब इन दोंनों में से कौन जीतता है।

Leave a comment