चुनाव परिणाम से पहले MVA में सीएम पद को लेकर खींचातानी, नाना पटोले और संजय राउत हुए आमने-सामने

चुनाव परिणाम से पहले MVA में सीएम पद को लेकर खींचातानी, नाना पटोले और संजय राउत हुए आमने-सामने

Tug Of War In Mahavikas Aghadil: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाख खत्म हो गए हैं। इसी के साथ सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। चुनाव के बाद एग्जिट पोल में महायुति सरकार के रिपीट होने का अनुमान लगाया गया है। खैर इसका फैसला तो 23 नवंबर को हो जाएगा लेकिन, इससे पहले महाविकास अघाड़ी में घमासान मचा हुआ है। बता दें कि सीएम पद को लेकर संजय राउत और नाना पटोले में जुबानी जंग छिड़ गई है। 

महाविकास अघाड़ी में खींचातानी

अभी मतदान खत्म होते एक दिन भी पूरा नहीं हुआ कि महाविकास अघाड़ी में आपसी कलह सामने आ गई है। बता दें महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि नई सरकार में सीएम कांग्रेस का होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में महाविकास अघाड़ी में सबसे ज्यादा विधायक कांग्रेस के जीतेंगे। साथ ही नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

हम नहीं मानेंगेः संजय राउत

वहीं, नाना पटोले के बयान पर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने दनादन पलटवार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम नाना पटोले की बात को खारिज करते हैं। हम नहीं मानेंगे , कोई नहीं मानेगा। उन्होंने कहा कि सीएम का फैसला महाविकास अघाड़ी के दल करेंगे। संजय राउत ने कहा कि अगर नाना पटोले को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हो कि आप सीएम बनेंगे, तो उनको ऐलान करना चाहिए।

महाविकास अघाड़ी को जानें

बता दें कि महाराष्ट्र में तीन दल कांग्रेस , शिवसेना(उद्धव गुट), एनसीपी(शरद पवार) का गठबंधन है। इस गठबंधन को महाविकास अघाड़ी कहा जाता है। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 101, शिवसेना(उद्धव गुट) ने 95 और एनसीपी(शरद पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा है। वहीं चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में एक बार फिर शिंदे सरकार यानी महायुति सरकार आ सकती है। महायुति में भाजपा, शिवसेना( शिंदे गुट) और एनसीपी(अजित गुट) शामिल है।  

Leave a comment