“कश्मीर से पहले अफगानिस्तान से...”, मौलाना रहमान ने पाकिस्तानी सेना पर उठाए सवाल

“कश्मीर से पहले अफगानिस्तान से...”, मौलाना रहमान ने पाकिस्तानी सेना पर उठाए सवाल

Pakistani Leader Maulana Rehman: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत की ओर से संभावित हमले की आशंका लिए पाकिस्तान युद्ध की तैयारी में लगा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी जमीयत उलेमा इस्लाम के नेता मौलाना फजलुर रहमान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमें कश्मीर मसले से पहले अफगानिस्तान के हवाले से सोचना होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमें सोचना होगा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से रिश्तें क्यों नहीं बेहतर बनाए?बता दें, अफगानिस्तान हमेशा से प्रो-इंडिया रही है। तालिबान के शासन के बाद भी भारत और अफगानिस्तान के बीच कूटनीतिक रिश्तें बने हुए हैं।

सेना को ठहराया जिम्मेदार!

भारत विरोध के लिए पाकिस्तान में मशहूर जमीयत उलेमा इस्लाम के नेता मौलाना फजलुर रहमान ने अपने ही सरकार और सेना को आईना दिखाई है। क अमारत-ए-इस्लामी की हुकूमत है जिसे हम सियासी कामयाबी के साथ प्रो-पाकिस्तानी बनाने में कामयाब हो सकते थे। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अगर हम सियासत जानते तो आज अफगानिस्तान को प्रो-पाकिस्तान अफगानिस्तान होना चाहिए था। लेकिन हम इन्हें भी धकेल रहे हैं। हम अपने मामलातों को सुलझाने के बजाए और उलझते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर दोनों तरफ माल से लदी हुई गाड़ियों की लंबी कतारें हैं और अवाम का माल बर्बाद हो रहा है। ये गलत पॉलिसियां तब तक बनती रहेंगी जब तक फौजी सोच के साथ सियासी और इकोनॉमिक सोच शामिल नहीं होगी। मौलाना ने आगे कहा कि इंडोनेशिया, मलेशिया, अफगानिस्तान, ईरान, बांग्लादेश और चीन की अर्थव्यवस्था ऊपर जा रही है. लेकिन इन सब मुल्कों के बीच में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था डाउन हो रही है।

Leave a comment