"2100 देने से पहले 1000 देने का वादा पूरा करें", AAP के पार्षद ने खोली केजरीवाल की पोल

AAP Councilor Raised Questions On Mahila Samman Yojana: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं की सम्मान राशि योजना को 1000 से 2100 करने का फैसला किया था। अब अरविंद केजरीवाल ये ऐलान करके अपने ही घर में घिर गए हैं। आप के पार्षद ने ही अरविंद केजरीवाल की पोल खोल दी है।

विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बापरौला वार्ड से निगम पार्षद रविंदर सोलंकी ने कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के समय महिलाओं को एक हजार रुपये उनके खाते में देने की बात कही थी, उस योजना को पूरा नहीं किया गया है। अब 2100रुपये देने की बात सरासर झूठ है।

झूठ बोलना बंद करें आपः AAP पार्षद              

आप पार्षद रविंदर सोलंकी ने अपने पार्टी को नसीहत दे दी है। उन्होंने आम आदमी पार्टी को चुनाव जीतने के लिए झूठ का सहारा लेना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए जो रजिस्ट्रेशन कराए जा रहें हैं, उनमें बैंक खातों का नंबर को लिया नहीं जा रहा, तो बड़ा सवाल है कि जिस राशि के देने की बात हो रही है। वह किस खाते में जामा होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जो ओटीपी मांगा जा रहा है, उसका क्या होगा।  

दिल्ली सरकार ने भी खड़े किए थे सवाल 

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणा विभाग की ओर से अखबारों में पब्लिक नोटिस देकर आगह किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अभी सम्मान योजना को नोटिफाई नहीं किया गया है। इसी तरह संजीवनी योजना को लेकर भी कहा गया है कि यह अभी अधिसूचित नहीं है। विभाग ने कहा कि जब ये योजनाएं लागू की जाएगी, उसके बाद एक वेबसाइट भी लॉन्च किया जाएगा। जहां योग्यता और नियमों को बताया जाएगा।

Leave a comment