
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है। भारतीय क्रिकेट केंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए ट्विटर पर पोस्ट किया है।
बता दें कि, बीसीसीआई ने बयान में कहा कि, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर पुरुष) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। जो उम्मीदवार उक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पर विचार करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।"
इन कारणों से बीसीसीआई ने लिया फैसला
1. पूरे एक साल में चेतन शर्मा और उनकी पैनल टीम इंडिया को एक स्थिर स्क्वाड नहीं दे पाए। पिछले 12 महीनों में कुल 8 खिलाड़ियों को कप्तानी दी गई। टी20 विश्व कप के पहले तक भी टीम कॉम्बिनेशन को लेकर लगातार प्रयोग किए गए। ऐसे में भारतीय टीम एक परफेक्ट प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन तैयार नहीं कर पाई।
2. केएल राहुल को आठ महीने बाद बड़े टूर्नामेंटों में एकदम टीम में लाने जैसे फैसले भी आलोचना का शिकार बने। केएल राहुल अपनी वापसी के बाद बड़े मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे।
3. चेतन और उनकी टीम ने घरेलू क्रिकेट और IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया। वर्ल्ड कप स्क्वाड के लिए उन्होंने कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर ही भरोसा बनाए रखा।
4. शिखर धवन को वनडे टीम की स्क्वाड में लगातार मौका दिया जा रहा है। यहां तक कि वह लगातार वनडे टीम के कप्तान भी बन रहे है। वह 37 वर्ष के हो चुके हैं. ऐसे में क्या वह अगले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में होंगे या नहीं यह साफ नहीं है। इस तरह के कई मुद्दे चेतन शर्मा और उनकी पैनल के फैसलों पर सवाल उठा रहे थे।
Leave a comment