अब भारत आएंगी एशिया कप की ट्रॉफी! एक्शन के मूड में बीसीसीआई, नकवी को किया आधिकारिक मेल

अब भारत आएंगी एशिया कप की ट्रॉफी! एक्शन के मूड में बीसीसीआई, नकवी को किया आधिकारिक मेल

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया था। जिसके बाद टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। उसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए और एसीसी ऑफिस में रखा दी। वहींबाद में भी नकवी टीम इंडिया को ट्रॉफी देने से मना कर दिया। इस पर नकवी ने कहा था कि सूर्यकुमार यादव एसीसी ऑफिस आकर ट्रॉफी ले जाएं।

इसको लेकर अब बीसीसीआई ने एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी को एक आधिकारिक ईमेल भेजकर कहा है कि विजेता टीम को ट्रॉफी जल्द से जल्द सौंप दी जाए। इस मामले पर इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि 'हमने एसीसी को पत्र लिखा है कि ट्रॉफी चैंपियन टीम को दी जाए। हम उनके जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अगर प्रतिक्रिया नहीं आई या नकारात्मक रही तो हम आईसीसी को लिखेंगे। हम कदम-दर-कदम आगे बढ़ रहे हैं और इसे लगातार आगे बढ़ाते रहेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन है नकवी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि अगर नकवी ट्रॉफी लौटाने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो बीसीसीआई सख्त एक्शन ले सकती है। अगर ट्रॉफी भारत को नहीं मिली तो बीसीसीआई आईसीसी को एक पत्र लिखेगा। बता दें कि मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)  के चेयरमैन भी है।

एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने पहले ही साफ कर दिया था कि भारतीय टीम नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेना चाहती है। उन्होंने आग्रह करा था कि ट्रॉफी उन्हें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के वाइस चेयरमैन दें।

 

Leave a comment