BCCI ने किया नई क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन, इन तीन पूर्व खिलाड़ियों को मिली जगह

BCCI ने किया नई क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन, इन तीन पूर्व खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तीन सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति का चयन किया है। इसमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अशोक मल्होत्रा को भी चुना गया। उनके साथ-साथ जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक को भी शामिल किया गया है। अशोक के साथ-साथ सुलक्षणा और जतिन भी टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके है। हालांकि इन तीनों का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है।

बता दें कि बीसीसीआई ने सीएसी में अशोक और जतिन को नए सदस्य के रूप में शामिल किया है। जबकि सुलक्षणा को रिटेन किया गया है। वे पहले भी इस कमेटी का हिस्सा रही है। जतिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 4 वनडे मैच खेल चुके है। वे फर्स्ट क्लास मैचों की 95 पारियों में 3964 रन बना चुके है। इस फॉर्मेट में जतिन ने 13 शतक और 15 अर्धशतक लगाए है। वे लिस्ट ए के 44 मुकाबलों में 1040 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए है। इसके अलावा अशोक मल्होत्रा टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैच खेल चुके है। इस दौरान उन्होंने एक अर्थशतक की मदद से 226 रन बनाए है। वे 20 वनडे मैच भी खेल चुके है। असोक ने 457 रन बनाने के साथ-साथ एक हाफ सेंचुरी लगाई है। वे फर्स्ट क्लास मैचों की 227 पारियों में 9784 रन बना चुके है। अशोक ने इस फॉर्मेट में 24 शतक और 52 अर्धशतक लगाए है।

वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी सुलक्षणा ने 2 टेस्ट और 46 वनडे मैच खेले है। उन्होंने 41 वनडे पारियों में 547 रन बनाए है। इस दौरान सुलक्षणा ने 2 अर्धशतक लगाए है। वे 31 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके है। सुलक्षणा ने इस फॉर्मेट में 384 रन बनाए है।

Leave a comment