
Basant Panchami Indulgence Item:बसंत पंचनी इस बार दो फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। साथ ही बसंत ऋतु की शुरुआत इसी दिन से होती है। बसंत पंचमी का दिन हिन्दू धर्म में खास होता है। बसंत पंचमी के दिन धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाते हैं। इस दिन मां सरस्वती को तरह-तरह के भोग लगाए जाते हैं लेकिन इस दिन कुछ खास तरह के भोग लगाए जाने की परंपरा है।
मान्यता है कि पीले और सफेद रंग के मीठे व्यंजन मां सरस्वती का प्रिय है। अगर आप इस बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो पूजा में इन 5 चीजों का भोग जरूर लगाएं। आइए जानते हैं
मीठी पूरी का भोग
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को मीठी पूरी का भोग लागाना शुभ कहा जाता है। इसे बनाने के लिए आटे में गुड़ या चीनी मिलाकर गूंथा जाता है फिर पूरियां तलकर तैयार की जाती है। यह स्वाद में मीठी और कुरकुरी होती है। मां सरस्वती को यह व्यंजन अर्पित करने से जीवन में ज्ञान, सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ती होती है।
पीला चावल का भोग
पीले रंग का भोजन बसंप पंचमी का प्रतिक होता है। इस दिन मां सरस्वती को केसर और हल्दी मिले हुए पीले चावल या मीठे पुलाव का भोग चढ़ाया जाता है। इसे घी , इलायची, चीनी ड्राई फ्रूट्स डालकर बनाया जाता है। यह भोग की जीवन में सुख और समृद्ध ला सकता है।
कद्दू की खीर भोग
कद्दू की खीर एक विशेष प्रसाद है जिसे मां सरस्वती को अर्पित किया जाता है। यह खीर दूध, चीनी, कद्दू और केसर डालकर बनाई जाती है। इसमें बादाम और काजू डालने से इसका स्वाद और अधिक बढ़ जाता है। कद्दू की खीर का भोग लगाने से मां सरस्वती कृपा बनाए रखती हैं और बुद्धि प्रखर होती है।
गाजर की बर्फी भोग
गाजर की बर्फी का स्वाद जितना लाजवाब होता है, उतना ही यह मां सरस्वती को अर्पित करने के लिए शुभ भी मानी जाती है। इसे दूध, खोया, चीनी और घी से तैयार किया जाता है। इस मिठाई का भोग लगाने से शिक्षा और करियर में उन्नति होती है।
केसर वाली खीर का भोग
खीर को देवी-देवताओं का प्रिय भोग माना जाता है। मां सरस्वती को केसर और चावल से बनी खीर चढ़ाने से विद्या, बुद्धि और कला में उन्नति होती है। इसे दूध, चीनी, इलायची और मेवे डालकर तैयार किया जाता है, जिससे इसका स्वाद दिव्य हो जाता है।
Leave a comment