
Bangladesh News: बांग्लादेश की सरकार ने देश के सभी इलेक्ट्रॉनिक, ऑनलाइन और प्रिंट मीडिया संस्थानों को चेतावनी दी गई। इस चेतावनी में कहा गया की वह शेख हसीना के किसी भी बयान को छापने या ब्रॉडकास्ट करने से बचें। ये वॉर्निंग ऐसे समय पर आई है जब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई जाने से बांग्लादेश में बवाल मचा हुआ है।
हंगामे के दौरान हुई मौतें
बता दें कि बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) ने मानवता के खिलाफ कथित अपराधों के लिए शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई है। सोमवार, 17 नवंबर को शेख हसीना के समर्थक और उनके विरोधी गुटों में झड़प की खबरें सामने आईं। वहीं रात के समय ढाका में माहौल तनावपूर्ण बना रहा। कहा जा रहा है कि सोमवार की हिंसा में कम से कम दो लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल लोग हुए।
मोहम्मद यूनुस ने दी चेतावनी
देश में फिर फैली हिंसा को देखते हुए मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने अब आदेश दिए हैं कि शेख हसीना के किसी बयान को न छापा जाए, क्योंकि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा हो सकता है। सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी (NCSA) ने दावा किया कि हसीना के बयानों में ऐसे निर्देश या अपील हो सकती हैं, जिससे हिंसा, अव्यवस्था और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकती है। साथ ही सामाजिक सामंजस्य बिगाड़ सकती है।
मीडिया से की गई अपील
बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार के अनुसार, विज्ञप्ति में कहा गया, हम मीडिया से अपील करते हैं कि वो राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में जिम्मेदारी से काम करें। एजेंसी इस बात को लेकर फिक्रमंद है कि कुछ मीडिया संस्थान दोषी और फरार हसीना से जुड़े बयान ब्रॉडकास्ट या प्रकाशित कर रहे हैं।
Leave a comment