
Seikh Hasina Viral Call: बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद पूर्व पीएम शेख हसीना भारत आ गई थीं। अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बन गई है। यूनुस सरकार शेख हसीना का वापसी बांग्लादेश में करवाना चाहती है। यूनुस सरकार इसके लिए तमाम प्रयास भी कर रही है। इस बीच एक वायरल फोन कॉल सामने आया है, जिसपर दावा किया गया है कि ये शेख हसीना की है।
10मिनट के इस लीक कॉल में शेख हसीना ने कहा कि वो अपने मुल्क से ज्यादा दूर नहीं हैं। जरूरत पड़ने पर जल्द वापस भी आ सकती हैं। कॉल के लीक होने से सोशल मीडिया और बांग्लादेश की राजनीति में विवाद छिड़ गया है। बांग्लादेशी मीडिया हाउस ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक बातचीत कथित तौर पर हसीना और तनवीर नामक व्यक्ति के बीच हुई है। जो अमेरिका में रहता है। बताया जा रहा है कि वह ढाका के कामरंगिरचर क्षेत्र का रहने वाला है।
कॉल वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
वायरल कॉल में तनवीर ने हसीना को अवामी लीग के नेताओं की कठिनाइयों के बारे में बताया। हसीना ने कॉल पर कहा कि वहां कानूनी चुनौतियां है और खुद मेरे पर 113मामले दर्ज हैं। उन्होंने इसी के साथ तनवीर को बांग्लादेश लौटने पर कानूनी परेशानियों के बारे में बताया। हालांकि इस कॉल की पुष्टी नहीं की गई है। शेख हसीना ने आगे बांग्लादेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर भी बात की। उन्होंने दावा किया कि देश फिर से गरीबी में जा रहा है। मौजूदा शासन पर बैंकों को लूटने और आवश्यक सेवाओं को बंद करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर लोग मूर्ख बने हुए हैं तो मैं कुछ नहीं कर सकतीं।
जल्द बांग्लादेश वापस लौटने की बात
कॉल में जल्द बांग्लादेश वापस लौटने की बात कही गई है। वहीं, हसीना को गाजियाबाद से दिल्ली हेलीकॉप्टर द्वारा ले जाए जाने की बात है। हसीना इस दावे पर खुद हैरानी जताती हैं और इसे बेतुका बताते हुए फोटोग्राफिक सबूत मांगती हैं। जबकि उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह बांग्लादेश वापस लौट सकती हैं, क्योंकि वो देश के काफी करीब हैं।
Leave a comment