
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ही उथल-पुथल मची हुई है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को फिलहाल अंतरिम सरकार चलाने के लिए चुना गया है। जहां एक तरफ बीएनपी नेता और पूर्व प्रधानंमत्री खालिद जिया जेल से रिहा हो गई हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने देशभर में हो रहीं हिंसा को लेकर चिंता जाहिर की है।
दरअसल, पूरे देश में कत्लेआम, आगजनी, लूटपाट का खेल खेला जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में उपद्रवियों की भीड़ ने एक होटल में आग लगा दी, जिससे 24 लोग जिंदा जल गए। जिंदा जले लोगों में कई विदेशी भी शामिल हैं। यह होटल शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के एक नेता का बताया जा रहा है। होटल के अलावा भीड़ लगातार आवामी लीग के नेताओं के ठिकानों पर हमला कर रही है। उनके मकानों, प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की जा रही है। भीड़ ने शेख हसीना के सरकारी आवास पर भी हमला बोल कर वहां जमकर लूटपाट और तोड़फोड़ की है।
शेख हसीना के इस्तीफा के बाद बिगड़े हालात
गौरतलब है कि बांग्लादेश में सोमवार को उस समय अराजकता फैल गई, जब शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं बल्कि वो सैन्य विमान से देश छोड़कर चली गई। हसीना के देश छोड़कर जाने की खबर फैलते ही सैकड़ों लोगों ने उनके आवास में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। प्रदर्शनकारियों ने ढाका में स्थित हसीना के आवास ‘सुधा सदन’और अन्य प्रतिष्ठानों पर हमला कर तोड़फोड़ और आगजनी की है। भीड़ ने शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के मंत्रियों, पार्टी सासंदों और नेताओं के ढाका और ढाका के बाहर स्थित आवासों एंव व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया है।
Leave a comment