
Jamaat-E-Islami In Bangladesh: बांग्लादेश में कटरपंथियों की राजनीतिक ताकत बढ़ती जा रही है। बीते दिनों कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी के ऊपर लगे प्रतिबंध को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया था। अब खबर है कि आगमी आम चुनाव जमात-ए-इस्लामी लड़ सकती है। गौरतलब है कि जमात-ए-इस्लामी लगातार देश विरोधी और संप्रादायिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया था, जिसके बाद शेख हसीना ने इस कट्टरपंथी संगठन पर प्रतिबंध लगाया था। इसके कई नेताओं को शेख हसीना सरकार ने जेल में भी भेजा था। हालांकि, जब संगठन के ऊपर से प्रतिबंध हट गया है तो अब सभी गिरफ्तार नेता जेल से छूट जाएंगे। साथ ही जमात-ए-इस्लामी के कट्टर नेताओं की भी गिरफ्तारी टल गई है। बता दें, शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद जो हिंदूओं के खिलाफ हिंसा भड़की थी, उसमें जमात का बड़ा हाथ बताया जाता है।
पाकिस्तान समर्थक है जमात-ए-इस्लामी
जमात-ए-इस्लामी सिर्फ कट्टर इस्लामिक संगठन नहीं है बल्कि ये लगातार देश विरोधी गतिविधियों में भी लिप्त रहा है। जमात-ए-इस्लामी को पाकिस्तान समर्थक माना जाता है। इस संगठन ने बांग्लादेश निर्माण का सबसे प्रखरता से विरोध किया था। दिसंबर 2018 में बांग्लादेशी हाई कोर्ट ने इस संगठन का पंजीकरण रद्द कर दिया था। जिसके बाद जमात-ए-इस्लामी को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 5 अगस्त, 2024 यानी शेख हसीना के सत्ता से हटने से पहले जमात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। माना जाता है कि शेख हसीना को सत्ता से हटाने में जमात-ए-इस्लामी का बड़ा हाथ माना जाता है। साथ ही बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद जो हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हुई थी, उसमें भी जमात-ए-इस्लामी की बड़ी भागीदारी थी।
मोहम्मद यूनुस के शासन में कट्टरपंथियों का बोलबाला
गौरतलब है कि मोहम्मद यूनुस के सत्ता में आते ही बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है। पूरे देश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई भी कदम नहीं उठा रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान समर्थित तमाम कट्टरपंथी संगठन भी अब खुलेआम अपना काम करने लगे हैं। यही कारण है कि बीते दिनों पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने बांग्लादेश के नेताओं से मुलाकात की थी। बता दें, एक ओर जहां बांग्लादेश में कट्टरपंथियों को बढ़ावा मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर शेख हसीना की राजनीतिक दल आवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही शेख हसीना परनरसंहार का मामला चलाया जा रहा है।
Leave a comment