Women’s T20 World Cup: विश्व कप में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर मचा भूचाल, बांग्लादेश के खिलाड़ियों को आया था ये OFFER

Women’s T20 World Cup: विश्व कप में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर मचा भूचाल, बांग्लादेश के खिलाड़ियों को आया था ये OFFER

Women’s T20 World Cup: आईसीसी टी 20 महिला विश्वकप में स्पॉट-फिक्सिंग का मामला सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी की बीसीबी (BCB) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है। इस गंभीर मामले में बीसीबी की ओर से कहा गया है कि महिला टी 20 विश्व कप 2023 में भाग लेने वाली उनकी एक खिलाड़ी से स्पॉट-फिक्सिंग के प्रयास के मामले में संपर्क किया गया था।

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की महिला विंग की अध्यक्ष शफीउल आलम नडेल ने एएफपी को बताया है कि दक्षिण अफ्रीका में टीम प्रबंधन ने हमें बताया कि एक खिलाड़ी से संपर्क किया गया है। इसके साथ इस बात का भी दावा किया गया है कि एक ऑडियो रिकॉर्डिग में स्पॉट फिक्सिंग के लिए बात कहीं जा रही है। बीसीबी ने कहा कि इस घटना की सूचना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को दे दी गई है। इसके अलावा आलम नडेल का कहना है कि हमने आईसीसी को मामले की जानकारी दी। अब वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे और हम इसमें उनका पूरा सहयोग करेंगे।"

वहीं स्पॉट-फिक्सिंग में मैच के परिणाम पर दांव लगाए बिना क्रिकेट मैच के बैटिंग समेते अन्य पहलुओं पर दांव लगाने की बात शामिल है। बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को इस मामले से अवगत करा दिया गया है। वे देखेंगे कि आरोप में दम है या नहीं। इसके साथ ही बांग्लादेश इस समय दक्षिण अफ्रीका में चल रहे टी20 महिला विश्व कप में अपने दोनों मैच श्रीलंका और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हार चुका है। वे अपना अगला मैच शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ केपटाउन में खेलेंगे।

Leave a comment