नई दिल्ली: बालिका वधूशो से अपनी करियर की शुरूआत करने वाली अविका गौर का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस अपना 25वां जन्मदिन मना रही है। बता दें कि अविका गौर का जन्म 30 जुलाई 1997 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ था। वहीं अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोरती रहती है। लेकिन आज हम अविका की बचपन के कुछ बातें शेयर करेंगे जिससे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल अविका ने अपनी लाइफ का एक किस्सा शेयर किया है। अविका ने बताया कि एक ऐसा समय था जब वह खुद को शीशे में देखकर खूब रोया करती थीं। जिसके बाद अविका ने करीब 13 किलो तक अपना वजन कम किया। अविका गौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। जिस कारण वह समय-समय पर अपने ग्लैमरस फोटोशूट्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। लेकिन तस्वीरों में अविका का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक होता है। अविका पहले जितनी मासूम दिखती थीं, आज उतनी ही यह ग्लैमरस दिखाई देती हैं।
साथ ही अविका गौर अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को इंप्रेस करने में पीछे नहीं रहती हैं। एक से बढ़कर एक पोज फोटोशूट्स के दौरान देती हैं, जिनमें उनका दिलकश अंदाज फैंस को काफी पसदं आता है। हालांकि अविका गौर एक बार अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। बता दें कि अविका अपनी से दोगुनी उम्र के एक्टर को डेट करने की बात खूब चर्चा में आई थी। अविका गौर का नाम को-एक्टर मनीष रायसिंघन के साथ जुड़ा था। दोनों ने ‘ससुराल सिमर का’ में एक साथ काम किया था। दोनों पति-पत्नी के रोल में नजर आए थे।
अविका गौर के वर्क फ्रंट की बात करें तो छोटे पर्दे पर ‘आनंदी’ बनकर अपनी मासूमियत से लोगों का दिल चुराने में सफल रहीं। इसके बाद ससुराल सिमर का में नजर आई थीं। इसके अलावा अविका गौर ‘लाडो, वीरपुर की मर्दानी’ और नॉन फिक्शन शो जैसे ‘झलक दिखला जा सीजन 5’, ‘बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 2’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9‘ में नजर आ चुकी हैं।
Leave a comment