Bageshwar: उत्तराखंड में गरीबों का होगा अपना घर! जानें कैसे

Bageshwar: उत्तराखंड में गरीबों का होगा अपना घर! जानें कैसे

बागेश्वर: उत्तराखंड में प्रत्येक गरीब व्यक्ति का अपना घर हो इसके लिए मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों को आवास उपलब्ध करा रही है. जिसके तहत बागेश्वर जिले के ग्रामीण छेत्रों के वर्ष 2020-2021 के लिए 750 का लक्ष्य निधार्रित किया गया था. जिसके सापेक्ष 598 पात्र व्यक्तियों के आवास स्वीकृत किए गए हैं. शेष बचे 152 पात्र लाभार्थियों को भी औपचारिकता पूरी करने के बाद धनराशि स्वीकृत कर दी जायेगी. विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम विनीत कुमार और जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने बागेश्वर विकास खण्ड के 190, कपकोट 256 तथा गरुड़ विकास खण्ड के 152 आवास विहीन परिवारों के आवास स्वीकृत किए गए.

डीएम विनीत ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थियों को 1 लाख 30 हजार रुपये की धनराशि तीन किस्तों में दी जायेगी. व्यक्तियों को प्रथम किस्त के रूप में 60 हजार रुपये उन के खाते में डाल दिए गए हैं. 40 हजार रुपये मकान की छत डालने पर तथा 30 हजार रुपये की धनराशि आवास पूरा बनने के पश्चात लाभार्थी के  खाते में डाले जाते हैं. इसके अलावा अलग से शोचालय निर्माण हेतु 12 हजार रुपये की धनराशि प्रत्येक लाभार्थी को अलग से दी जायेगी.

Leave a comment